Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलOlympic Medalist Manu Bhaker Gives workout session Offer to Mary Kom will the star boxer like the plan

ओलंपि़क मेडलिस्ट मनु भाकर ने मैरीकॉम को दिया 'स्पेशल ऑफर', क्या दिग्गज बॉक्सर को पसंद आएगा प्लान?

  • पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने स्टार बॉक्सर मैरीकॉम से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद जानकारी दी। निशानेबाज ने मैरीकॉम को एक ‘स्पेशल ऑफर’ दिया है। क्या दिग्गज बॉक्सर को प्लान पसंद आएगा?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 09:59 AM
share Share
Follow Us on

पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। भारत की स्टार निशानेबाज मनु ने हाल ही में दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद इसकी जानकारी दी। मनु ने मैरीकॉम को एक 'स्पेशल ऑफर' दिया है। वह मैरीकॉम के साथ वर्कआउट करना चाहती हैं। हालांकि, मुक्केबाज को शूटर का यह ऑफर पसंद आएगा या नहीं, भविष्य में पता चल जाएगा।

मनु ने 22 अगस्त को इंस्टाग्राम पर मैरीकॉम के संग मुलाकात की दो तस्वीरें शेयर कीं। दोनों तस्वीरों में मैरीकॉम का स्नेह देखते ही बनता है। मनु ने कैप्शन में मैरीकॉम को टैग करते हुए लिखा, ''दीदी, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। ओलंपिक और अन्य विषयों पर आपसे अच्छी बातचीत हुई। आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। चलिए जल्द ही एक वर्कआउट सेशन का प्लान बनाते हैं।''

 

ये भी पढ़ें:दो मेडल जीतकर चैन से नहीं बैठेंगी मनु भाकर, सेट किया नया ओलंपिक टारगेट

शूटर की पोस्ट पर जमकर कमेंट आ रहे हैं। लोग मनु और मैरीकॉम की तारीफ कर रहे हैं। अनेक यूजर ने लिखा, ''शानदार नजारा, दो चैंपियन एक फ्रेम में।' बता दें कि 41 वर्षीय मैरीकॉम छह बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली महिला बॉक्सर हैं। वह लंदन 2012 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। वह पांच बार एशियन चैंपियन रहीं। वह 2014 एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला बॉक्सर थीं। उन्होंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में में गोल्ड अपने नाम किया।

 

 

22 वर्षीय मनु ने पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक अपने नाम किए थे। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में सरबजोत सिंह के साथ ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। वह ओलंपिक के किसी एक सत्र में दो पदक जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी हैं। मनु को टोक्यो ओलंपिक में निराशा मिली थी लेकिन उन्होंने पेरिस में इतिहास रच डाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें