राजस्थान में 25 में से गहलोत के 17 मंत्री चुनाव हारे; देखें पूरी लिस्ट
राजस्थान में गहलोत सरकार के आधे से ज्यादा मंत्री चुनाव हार गए है। 25 में से 17 मंत्रियों की हार हुई है। कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह, परसादी लाल मीणा, रमेश मीणा और गोविंद राम चुनाव हार गए है।
राजस्थान में गहलोत सरकार के आधे से ज्यादा मंत्री चुनाव हार गए है। 25 में से 17 मंत्रियों की हार हुई है। हारने वाले मंत्रियों में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह, परसादी लाल मीणा, रमेश मीणा और गोविंद राम मेघवाल के नाम प्रमुख है। कैबिनेट मंत्रा प्रताप सिंह खाचरियावास जयपुर की सिविल लाइंस और मंत्री भंवर सिंह भाटी कोलायत से चुनाव हार गए है। जबकि सहाकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी चुनाव हार गए है। गहलोत सरकार में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत अलवर जिले की बानसूर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गई है। जबकि दौसा जिले की सिकराय महिला एंव बाल विकास मंत्री ममता भूपेश चुनाव हार गई है।
गहलोत सरकार के ये मंत्री हारे
खाजुवाला - गोविन्द राम मेघवाल, कोलायत - भंवर सिंह भाटी, सपोटरा - रमेश मीणा, लालसोट - प्रसादीलाल मीणा, डीग-कुम्हेर - विश्वेन्द्र सिंह, सिविल लाइंस - प्रताप सिंह खाचरियावास, सिकराय - ममता भूपेश, बानसूर - शंकुतला रावत, कोटपूतली- राजेंद्र यादव, बीकानेर पश्चिम- बीडी कल्ला, पोकरण- सालेह मोहम्मद, मांडलगढ़- राम लाल जाट, सांचौर- सुखराम विश्नोई, निंबाहेड़- उदयलाल आंजना, कामां- जाहिदा खान, अंता- प्रमोद जैन भाया
और वैर से भजन लाल जाटव।
4 मंत्री चुनाव जीते
जीतने वाले मंत्रियों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। जबकि दौसा सचिन पायलट समर्थक माने जाने वाले मंत्री मुरारी लाल मीणा चुनाव जीत गए है। इसी प्रकार परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला झुंझुनूं से चुनाव जीत गए है। इसी प्रकार कोटपूतली से गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव चुनाव हार गए है। जबकि गहलोत सरकार के दो मंत्रियों ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा। वन मंत्री हेमाराम चौधरी और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने चुनाव नहीं लड़ा था। इसी प्रकार जलदाय मंत्री को टिकट नहीं दिया गया था। गहलोत सरकार में नंबर दो माने जाने वाले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल चुनाव जीतने में सफल रहे हैं।
जयपुर जिले में अब तक ये जीते
सांगानेर- भजनलाल शर्मा(BJP), सिविल लाइन्स- गोपाल शर्मा(BJP), विद्याधर नगर- दीया कुमारी(BJP) किशनपोल- अमीन कागजी(INC), हवामहल- बालमुकुंद आचार्य(BJP), आदर्श नगर- रफीक खान(INC)मालवीय नगर- कालीचरण सराफ(BJP), आमेर- प्रशांत शर्मा(INC)शाहपुरा- मनीष यादव(INC), विराटनगर- कुलदीप धनकड़(BJP)कोटपूतली- हंसराज पटेल(BJP), चौमू- शिखा मील(INC)फुलेरा- विद्याधर चौधरी(INC), बगरू- कैलाश वर्मा(BJP), दूदू- प्रशांत बैरवा(BJP), चाकसू- रामवतार बैरवा(BJP)बस्सी- लक्ष्मण मीणा(INC) और जमवारामगढ़- महेन्द्रपाल मीणा(BJP) चुनाव जीते हैं। जयपुर जिले से कांग्रेस ने 7 और बीजेपी ने 12 सीटें जीती है।