Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Congress leaders given responsibility in Delhi Assembly elections

राजस्थान कांग्रेस के नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिखाएंगे दांव पेच, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

  • दिल्ली विधानसभा चुनावों में राजस्थान के करीब 35 कांग्रेस नेताओं को विधानसभा सीटों पर को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें सांसद से लेकर विधायक और पूर्व विधायक भी है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनावों में राजस्थान के करीब 35 कांग्रेस नेताओं को विधानसभा सीटों पर को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें सांसद से लेकर विधायक और पूर्व विधायक भी है।राजस्थान के 35 नेताओं को अलग-अलग विधानसभा सीटों पर को-ऑर्डिनेटर बनाकर जिम्मेदारी दी है। ये दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी सीटों पर चुनावी मैनेजमेंट और प्रचार की कमान संभालेंगे। इनमें सांसद, विधायकों के साथ ही पूर्व मंत्री, सांसद और विधायक प्रत्याशी व पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल हैं।

कांग्रेस ने जिन नेताओं को दिल्ली चुनाव में विधानसभा को-ऑर्डिनेटर बनाया है। उनमें चार सांसद, 9 विधायक, 11 पूर्व विधायक और छह प्रदेश पदाधिकारी हैं। ये सभी पार्टी के चुनावी अभियान की रिपोर्ट देंगे। श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा को बिजवासन, चूरू सांसद राहुल कस्वां को नजफगढ़, करौली-धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव और पूर्व मंत्री जाहिदा खान को सीमापुरी, भरतपुर सांसद संजना जाटव और विधायक अशोक चांदना को कस्तूरबा नगर सीट के को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है. एआईसीसी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

जोधपुर से कांग्रेस के टिकट पर सांसद का चुनाव लड़े करण सिंह उचियारड़ा को मुस्तफाबाद, मालवीय नगर विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी अर्चना शर्मा को विश्वास नगर की जिम्मेदारी दी गई है. पाली से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली संगीता बेनीवाल को आदर्श नगर सीट की जिम्मेदारी दी गई है। लूणकरणसर विधानसभा सीट से उम्मीदवार रहे राजेंद्र मूंड को मुंदका और सांगानेर से उम्मीदवार रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज को बदरपुर सीट का जिम्मा दिया गया है।

पूर्व मंत्रियों को भी दी जिम्मेदारी: पूर्व मंत्री ममता भूपेश को अंबेडकर नगर सीट और प्रमोद जैन भाया को बल्लीमारान सीट की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, रामलाल जाट और नसीम अख्तर इंसाफ को मटियामहल, जाहिदा खान को सीमापुरी, अशोक बैरवा को देवली सीट का जिम्मा दिया गया है. जबकि पूर्व विधायक चेतन डूडी को छतरपुर, इंद्राज गुर्जर को घोंडा, रमेश खंडेलवाल को शालीमार बाग, पूर्व विधायक गंगासहाय शर्मा को त्रिनगर, पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा को मोती नगर और राजकुमार शर्मा को मटियाला सीट का जिम्मा दिया गया है।

इसी तरह विधायक अशोक चांदना को कस्तूरबा नगर, रफीक खान को मुस्तफाबाद, अमीन कागजी को सीलमपुर, जाकिर हुसैन गैसावत को बल्लीमारान, मुकेश भाकर और मनीष यादव को नांगलोई जाट, इंदिरा मीणा को शकुर बस्ती, रामनिवास गावड़िया को बुराड़ी, रीटा चौधरी को दिल्ली कैंट, शिखा मील बराला को ग्रेटर कैलाश सीट के को-ऑर्डिनेटर जिम्मेदारी दी गई है।

प्रदेश महासचिव देशराज मीणा, प्रदेश सचिव हिम्मत सिंह गुर्जर को करावल नगर, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा को आरके पुरम सीट का जिम्मा दिया गया है। जबकि, जियाउर्रहमान को राजौरी गार्डन, प्रदेश सचिव बलराम यादव को तिमारपुर, प्रदेश सचिव फूल सिंह ओला को महरोली और विशनाराम सिहाग को द्वारका सीट की जिम्मेदारी दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें