दभड़ा चौक से डोरिया तक पक्की सड़क और भलुआ नदी में बने पुल
कुर्साकांटा में दभड़ा चौक से डोरिया जाने वाली कच्ची सड़क का पक्कीकरण और भलुआ नदी पर पुल का निर्माण नहीं होने से लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने डीएम से सड़क के...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा-अररिया सड़क में दभड़ा चौक से डोरिया रहटमीना जाने वाली महत्वपूर्ण कच्ची सड़क का पक्कीकरण और इस सड़क में भलुआ नदी में आरसीसी पुल बनने से लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस कारण राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय रामकृष्ण मिश्र, राजेश झा, दिलीप झा, अमित ठाकुर, सूर्य नाथ ठाकुर आदि ने बताया कि पैदल तो लोग किसी तरह आत जाते हैं। लेकिन बाइक, सहित तीन पहिया व चार पहिया वाहन वाले को अतिरिक्त पांच किलो मीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। लोगों ने डीएम से दभड़ा चौक से डोरिया तक सड़क का पक्कीकरण व भलुआ नदी में पुल बनाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।