Brutal Beating for Reporting Tractor Theft in Gorhand Village चोरी की सूचना मालिक को देने पर युवक को बेरहमी से पीटा, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBrutal Beating for Reporting Tractor Theft in Gorhand Village

चोरी की सूचना मालिक को देने पर युवक को बेरहमी से पीटा

खोरीमहुआ के धनवार थाना क्षेत्र के गोरहंद गांव में ट्रैक्टर चोरी की सूचना देने वाले युवक राजकुमार यादव को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा। राजकुमार ने 17 मई को चोरी की घटना देखी थी और ट्रैक्टर मालिक को सूचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 19 May 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
चोरी की सूचना मालिक को देने पर युवक को बेरहमी से पीटा

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के गोरहन्द गांव में ट्रैक्टर से चोरी की घटना की सूचना ट्रैक्टर मालिक को देने पर सूचना देनेवाले युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है। चोरी कर रहे लोगों ने जिस युवक की पिटाई की है, वह युवक गोरहंद का मझलाडीह निवासी राजकुमार यादव पिता सुकर यादव है। मामले में राजकुमार ने धनवार थाना तथा एसडीपीओ खोरीमहुआ को आवेदन देकर इंसाफ का गुहार लगायी है। दिए आवेदन में राजकुमार ने कहा कि 17 मई की रात में बारात जाने के दौरान कटहराटांड गांव में झुमरी निवासी राज कुमार चौधरी तथा गोरहन्द के बल्किडीह निवासी राजेश यादव द्वारा कटहराटांड गांव में देर रात एक ट्रैक्टर से बैटरी तथा जैक खोला जा रहा था।

जिसे उसने देख लिया और इसकी सूचना ट्रैक्टर मालिक प्रवीण पंडित को दे दी। जिसके बाद प्रवीण पंडित ने उक्त लोगों के घर से बैटरी तथा जैक बरामद कर लिया। जिसके बाद चट्टी जाने के दौरान राजेश यादव तथा राजकुमार चौधरी ने झुमरी गांव के पास रोककर गाली गलौज देते हुए कहा कि तुम ईमानदार बनते फिरते हो और रड से बेरहमी से पिटाई कर दी। कहा कि उसके हाथ में चांदी का ब्रेसलेट था। जिसे छीन लिया और नगद 15 हजार पॉकेट से निकाल लिया। साथ ही जाते-जाते कहा कि अबकी बार किसी को कहा तो जान से मार दूंगा। जिससे मेरे साथ मेरे परिवार के लोगों में भय व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।