bjp mla malmukndcharya wiping nose with tiranga congress shares video saying insult of national flat 'BJP विधायक ने किया तिरंगे का अपमान', नाक पोछने वाला VIDEO दिखा भड़की कांग्रेस, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़bjp mla malmukndcharya wiping nose with tiranga congress shares video saying insult of national flat

'BJP विधायक ने किया तिरंगे का अपमान', नाक पोछने वाला VIDEO दिखा भड़की कांग्रेस

जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बालमुकुंदाचार्य तिरंगे से अपनी नाक पोंछ रहे हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
'BJP विधायक ने किया तिरंगे का अपमान', नाक पोछने वाला VIDEO दिखा भड़की कांग्रेस

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा देशभर में तिरंगा रैली निकाल रही है। गुरुवार को भाजपा की तिरंगा यात्रा जयपुर में भी निकाली गई। इस दौरान जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंदाचार्य का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य हाथ में लिए तिरंगे झंडे से अपनी नाक पोंछते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, यह पता चलते ही कि जिस कपड़े से वो नाक पोंछ रहे हैं, वो तिरंगा है उन्होंने उसे हटाकर दूसरे कपड़े से अपनी नाक पर आए पसीने को पोंछा। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस उनपर हमलावर हो गई है।

भाजपा विधायक का वायरल वीडियो कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी शेयर किया है। इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी विधायक पर राष्ट्रध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस सांसद ने बालमुकुंदाचार्य का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जयपुर की जनता को हर दिन देशभक्ति का सर्टिफ़िकेट बॉंटने वाले ये विधायक महोदय तिरंगे से नाक पोंछ रहे हैं। क्या तिरंगे का सम्मान ऐसे किया जाता है?

कांग्रेस ने बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि जो तिरंगे के लिए, आज़ादी के लिए लड़े नहीं, उन्हें तिरंगे का महत्व क्या पता। कांग्रेस बालमुकुंदाचार्य पर जमकर हमलावर नजर आ रही है।

इस मामले पर भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य का बयान भी सामने आया है। विधायक ने कहा कि किसी कार्यकर्ता ने उनके हाथ में हरे और सफेद रंग का रूमाल जैसा कपड़ा दे दिया था, जिसे उन्होंने इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि उस कपड़े के साथ उनका रुमाल भी हाथ में था, जिससे उन्होंने नाक पर आए पसीने को पोछा। बालमुकुंदाचार्य ने विपक्षी पार्टियों पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं।