राजस्थान में मौसम की दोहरी मार: आज आंधी-बारिश, 15 से हीट वेव का तांडव!
राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा चेतावनी के अनुसार, आज 12 मई को राज्य के 8 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है।

राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा चेतावनी के अनुसार, आज 12 मई को राज्य के 8 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, 15 मई से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी यानी हीट वेव का प्रकोप शुरू होने की आशंका है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
इन जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी
राजस्थान के जिन 8 जिलों में आज आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, उनमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनूं, सीकर और जयपुर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी आशंका है। इस बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय सिस्टम को जिम्मेदार माना जा रहा है।
दिन का तापमान सामान्य से नीचे, लेकिन उमस बनी रहेगी
बारिश और तेज हवाओं के कारण इन जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री नीचे रह सकता है। हालांकि, बादलों की आवाजाही और वातावरण में नमी के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
15 मई से हीट वेव की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, 15 मई से राजस्थान के अधिकांश मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ेगा। जयपुर, कोटा, बारां, धौलपुर, करौली, भरतपुर, अलवर और टोंक जैसे जिलों में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर और बाड़मेर जैसे इलाके हीट वेव की चपेट में आ सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को गर्मी में बाहर निकलने से पहले सावधानी बरतने की अपील की है। दिन के 12 बजे से 4 बजे तक धूप में निकलने से बचें। हल्के और सूती कपड़े पहनें, खूब पानी पीएं और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें। गर्म हवाएं और हीट स्ट्रोक गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं।
फसल और किसान पर असर
तेज हवा और बारिश से कुछ इलाकों में खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है। हालांकि यह बारिश ग्रीष्मकालीन सब्जियों के लिए थोड़ी राहत भी ला सकती है। कृषि विभाग किसानों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में रहने की सलाह दे रहा है।
राजस्थान में 12 मई का दिन मौसम के उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। एक ओर आंधी और बारिश से थोड़ी राहत, तो दूसरी ओर कुछ ही दिनों में भीषण गर्मी की दस्तक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।