Hindi Newsराजस्थान न्यूज़3 people died due to mudslide during excavation in Sikar

सीकर में खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से 3 लोगों की मौत, ऐसे हुआ हादसा

  • राजस्थान के सीकर जिले के दातारामगढ़ के राजनपुरा गांव में घरेलू हौद की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद करीब 20 फीट नीचे दबे शवों को जेसीबी की सहायता से निकाला गया। मृतकों में 2 भतीजे और एक चाचा है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 07:07 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सीकर जिले के दातारामगढ़ के राजनपुरा गांव में घरेलू हौद की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद करीब 20 फीट नीचे दबे शवों को जेसीबी की सहायता से निकाला गया। मृतकों में 2 भतीजे और एक चाचा है। दातारामगढ़ थाने के डीवाईएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि राजनपुरा गांव में ईश्वर सिंह बुरडक के खेत में पानी का होद बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। खुदाई का कार्य किशन सिंह और उसका भाई राम सिंह कर रहे थे। बुधवार दोपहर को किशनसिंह उम्र 40 वर्ष मिट्टी की खुदाई कर रहा था और राम सिंह मिट्टी को बाहर निकाल रहा था कि इस दौरान मिट्टी का कटाव हो गया, जिससे मिट्टी धंस गई।

किशन सिंह मिट्टी में दब गया। इसी दौरान राम सिंह के दो बेटे किशन सिंह को बचाने के लिए दौड़े और मिट्टी हटाने लगे। इसी दौरान फिर से मिट्टी का कटाव हो गया और दोनों भाई राहुल और विक्की भी मिट्टी में दब गए। ग्रामीणों ने जेसीबी की सहायता से करीब 50 मिनट बाद तीनों के शवों को बाहर निकाला। इसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दूसरी तरफ धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र के लेबड़ा पुरा गांव में बारिश से कच्ची दीवार ढहने से 90 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामकटोरी मकान में सो रही थी। बुधवार सुबह से हो रही बारिश की वजह से मकान की कच्ची दीवार ढह गई, जिसके मलबे के नीचे महिला दब गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें