Hindi Newsपंजाब न्यूज़Sarpanch husband was shot dead in Punjab abohar village argument over digging drain

घर के सामने नाला खोदने को लेकर हुआ विवाद, सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या

  • पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब शंकर कुछ पंचायत सदस्यों के साथ एक जगह पर गए थे। यहां पर नाला खोदा जाना था। हालांकि, मनोज ने नाले के निर्माण पर आपत्ति जताई क्योंकि यह उसके घर के सामने बनाया जाना था।

Niteesh Kumar भाषाFri, 21 Feb 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
घर के सामने नाला खोदने को लेकर हुआ विवाद, सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या

पंजाब में अबोहर के एक गांव में सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, नाला खोदने को लेकर हुई कहासुनी के बाद यह हत्याकांड हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान 35 वर्षीय शंकर जलाप के तौर पर हुई। वह सरपंच पूनम रानी के पति थे। पूनम पिछले साल आम आदमी पार्टी के समर्थन से सरपंच निर्वाचित हुई थीं। पुलिस के अनुसार, आरोपी मनोज कुमार आम आदमी पार्टी का ब्लॉक प्रमुख है और अपराध को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया।

ये भी पढ़ें:पंजाब पुलिस कांस्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती के लिए कल से करें आवेदन
ये भी पढ़ें:पंजाब से कांट्रेक्ट किलर बुलाकर पति को मरवाया, थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब शंकर कुछ पंचायत सदस्यों के साथ एक जगह पर गए थे। यहां पर नाला खोदा जाना था। हालांकि, मनोज ने नाले के निर्माण पर आपत्ति जताई क्योंकि यह उसके घर के सामने बनाया जाना था। पुलिस का कहना है कि शंकर के साथ कहासुनी के बाद मनोज अपने घर चला गया। वह अपनी पिस्तौल लेकर आया और उसके सिर में गोली मार दी। पुलिस के अनुसार, शंकर को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सीनियर पुलिस अधीक्षक वरिंदर सिंह बराड़ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। बराड़ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ में गुरुवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। इसमें 77.06 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया, '43 विकास खंडों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रही। दूसरे चरण में 77.06 प्रतिशत मतदान हुआ। कई मतदान केंद्रों से अंतिम मतदान के आंकड़े अभी प्राप्त नहीं हुए हैं इसलिए मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है। मतदान मतपत्रों के माध्यम से हुआ।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें