Hindi Newsफोटोरोहित शर्मा की जगह इंग्लैंड दौरे पर किसे मौका, रेस में सबसे आगे हैं ये नाम

रोहित शर्मा की जगह इंग्लैंड दौरे पर किसे मौका, रेस में सबसे आगे हैं ये नाम

रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है। अब इंग्लैंड दौरे के लिए नया कप्तान चुना जाएगा। लेकिन सेलेक्टर्स के लिए इससे भी बड़ा सिरदर्द रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट ढूंढना है। आइए देखते हैं कौन से खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर रोहित की जगह ले सकते हैं।

DeepakSat, 10 May 2025 04:11 PM
1/5

रोहित शर्मा का रिटायरमेंट

रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। रोहित पिछले कुछ वक्त से फॉर्म में नहीं थे। बताया जा रहा है कि सेलेक्टर्स ने रोहित के सामने यह स्पष्टता नहीं रखी थी कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर मौका दिया भी जाएगा या नहीं।

2/5

ध्रुव जुरेल, 24 साल

यह विकेटकीपर बल्लेबाज पहले भी रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के रूप में खेल चुका है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए घर पर रुके थे। उस वक्त जुरेल भारतीय टीम का हिस्सा बने थे। वह छह नंबर पर बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज खेले थे, हालांकि बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे।

3/5

करुण नायर, 33 साल

करुण नायर ने अपना आखिरी टेस्ट में साल 2017 में खेला था। हालांकि पिछले कुछ वक्त से वह जिस तरह की फॉर्म में हैं, उन्हें भी इंग्लैंड दौरे पर रोहित का रिप्लेसमेंट बनाया जा सकता है। दो साल पहले करुण नायर ने कर्नाटक को छोड़कर विदर्भ से खेलना तय किया और तब उसे उनका बल्ला खूब बोल रहा है। बता दें कि 2016-17 में चेन्नई टेस्ट में करुण इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगा चुके हैं।

4/5

बी साई सुदर्शन, 23 साल

आईपीएल में आमतौर पर युवा अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से पहचान बनाते हैं। लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा है, जिसने अपने सॉलिड बल्लेबाजी, तकनीक और टेम्परामेंट से अपना नाम बनाया है। इस बल्लेबाज का नाम है साई सुदर्शन। साई सुदर्शन तमिलनाडु के बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वह मिडिल ऑर्डर के साथ-साथ टॉप ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। सुदर्शन के पास इंग्लैंड में काउंटी खेलने का भी अनुभव है।

5/5

सरफराज खान, 27 साल

सरफराज खान पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की योजनाओं का हिस्सा हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बोल्ड स्ट्रोकप्ले का प्रदर्शन किया था। वह साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू कर चुके हैं। तब से वह टीम के नियमित सदस्य बनने की राह देख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अब वह इंग्लैंड दौरे पर रोहित की जगह ले सकते हैं।