Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Road Accident Claims Lives of Two Young Men in Bihar

अनियंत्रित वाहन ने बारात जा रहे बाइक चालक को रौंदा, दो की मौत

मृत अमित कुमार सिंह के रोते-बिखलते परिजन 7 मृत अमित कुमार सिंह का फाइल फोटो 8 मृत सुभाष कुमार सिंह का फाइल फोटो नोट- पटना को दिखा लें। पेज वन के लिए भेल्दी,एक संवाददाता। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 12 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित वाहन ने बारात जा रहे बाइक चालक को रौंदा, दो की मौत

भेल्दी,एक संवाददाता। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर रेवा पुल के समीप रविवार की रात एक ही बाइक पर सवार होकर बारात जा रहे दो युवकों को अनियंत्रित वाहन ने रौंद दिया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में भेल्दी थाने के जाफरपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र अमित कुमार सिंह(20) व आनंदी सिंह के पुत्र सुभाष कुमार सिंह(20) शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, भेल्दी थाने के जाफरपुर गांव के दोनों युवक अमित कुमार सिंह व सुभाष कुमार सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर मकेर थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

रास्ता भटकने के बाद दोनों बाइक को लेकर रेवा पुल से आगे बढ़ने लगे तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने दोनों को लहूलुहान अवस्था में बाइक के नीचे दबने की सूचना पुलिस को दी। सरैया थाने की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में भेज दिया। पुत्र का शव देख अचेत होकर गिर पड़ी मां अमित कुमार सिंह व सुभाष कुमार सिंह की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। अमित की मां पुष्पा देवी अपने पुत्र का शव देखते ही अचेत होकर गिर पड़ी। वह जब भी होश में आती अपने बेटे के शव से लिपटकर रोने लगती। भाई जितेंद्र कुमार सिंह, धनंजय सिंह व सुमित कुमार सिंह दहाड़ मारकर रो रहे थे। वहीं मृतक सुभाष कुमार सिंह के घर भी कोहराम मचा हुआ था। सुभाष की मां पार्वती देवी पुत्र की मौत के गम में छाती पीट-पीटकर रो रही थी। भाई उमेश कुमार सिंह बहन रूबी, रूपा व प्रियंका कुमारी की आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहे थे। पिता आनंदी सिंह बेसुध पड़े थे। कटसा पंचायत के मुखिया गौतम कुमार साह,पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार राय,बीडीसी प्रतिनिधि पिण्टू राय,हाला सिंह ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। जाना था हसनपुरा गांव पर रास्ता भटके बाइक सवार अमित कुमार सिंह व सुभाष कुमार सिंह अगर रास्ता नहीं भटकते तो दोनों की मौत नहीं होती। मकेर थाने के हसनपुरा गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाना था मगर एनएच 722 के सहारे रेवा पुल से आगे बढ़ने लगे जहां अनियंत्रित वाहन ने दोनों को रौंद दिया। बाइक सवार को रौंदने के बाद चालक फरार हो गया। दो युवकों की मौत से जाफरपुर गांव में पसरा मातमी सन्नाटा अमित व सुभाष की दर्दनाक मौत के बाद भेल्दी थाने के कटसा पंचायत के जाफरपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। छोटे-छोटे बच्चों की चीख-पुकार पत्थर को भी पिघला देने से कम था। मृत दोनों युवक गुजरात के वीसनभर में एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। गांव वाले यही कह रहे थे भगवान यह क्या कर बैठे कि गए थे शादी समारोह में व रास्ता भटक अपनी जान गवां बैठ। एक माह पहले भाई की शादी में सुभाष आया था घर सुभाष कुमार सिंह अपने बड़े भाई उमेश कुमार सिंह की शादी में शामिल होने के लिए अप्रैल महीने में गुजरात से घर आया था । उस समय से अपने घर पर ही रह रहा था। सुभाष 11 मई को अपने गांव के नारायण सिंह के पुत्र के शादी समारोह में मकेर के हसनपुरा गांव में अपने साथी अमित कुमार सिंह के साथ बाइक से जा रहा था कि सड़क हादसे में मौत हो गई। अमित के भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी मृत अमित कुमार सिंह के बड़े भाई जितेंद्र कुमार सिंह ने सरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें तेज रफ्तार वाहन से धक्का मारने की बात कही गई है। --- दोस्तों के साथ नदी में नहा रहे युवक की डूबकर मौत,परिजनों में मचा कोहराम फोटो- 32 मांझी में सोमवार सरयू नदी में डूबे युवक को बाहर निकालते लोग दाउदपुर(मांझी)। अपने दर्जन भर दोस्तों के साथ मांझी के रामघाट पर सरयू नदी में नहा रहे एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। युवक के डूबने की खबर पाकर आसपास के सैकड़ों लोग रामघाट पर जमा हो गए। मृतक नगर पंचायत मांझी के चैनपुर गांव निवासी भोला यादव का 18 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र कुमार यादव बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को शैलेन्द्र अपने दोस्तों के साथ सरयू में नहाने गया था,जहां वह अचानक गहरे पानी में बहकर चला गया तथा डूब गया। बाद में युवकों का शोर सुनकर मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने लगभग आधे घण्टे के बाद उसे गहरे पानी से बाहर निकाल लिया और उसे लेकर पहले मांझी सीएचसी व फिर छपरा सदर अस्पताल गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पाकर अस्पताल परिसर में मौजूद दर्जनों परिजन व ग्रामीण दहाड़ मारकर रोने लगे जिससे वहां का माहौल गमगीन हो गया। मां चंद्रावती देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना है। सूचना पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने तीन भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था और पिछले कुछ दिनों से बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। परिजनों ने बताया कि इधर कुछ दिनों से वह घर पर ही रहकर होमगार्ड के बहाली की तैयारी कर रहा था। उधर रामघाट पर रेलपुल की सुरक्षा के उद्देश्य से की जा रही बोल्डर पीचिंग के कारण घाट तक पहुंचना काफी दुष्कर हो गया है। प्रति दिन लोगों के डूबने की घटनाएं सामने आ रही हैं। --- मुखिया को कट्टा दिखा धमकाया,मांगी पांच लाख की रंगदारी दरियापुर। प्रखंड की दरियापुर पंचायत के मुखिया गणेश पंडित के घर पर चढ़ कर एक अपराधी ने कट्टे के बल पर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में मुखिया ने उक्त अपराधी को आरोपित करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में मुखिया ने आरोप लगाया है कि वे ग़रौना स्थित अपने घर थे तभी उक्त अपराधी कट्टे के साथ पहुंच गया और पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने लगा। जब वे रंगदारी देने से इनकार किए तो गाली गलौज करते हुए उक्त अपराधी ने उनके गले से सोने की चेन व पॉकेट से 4500 रुपए छीन ली। फिर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त अपराधी चला गया। मुखिया ने आरोप लगाया है कि उक्त अपराधी पर कई आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना के बाद मुखिया का परिवार काफी डर गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें