जेपी विवि: पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए आज से साक्षात्कार
जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए मंगलवार से साक्षात्कार शुरू होंगे। 13, 14 और 15 मई को विभिन्न विभागों में आयोजित होने वाले इस साक्षात्कार में NET, JRF,...

छपरा,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण और कोर्स वर्क में नामांकन की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए मंगलवार से साक्षात्कार शुरू होगा। कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर सभी विभागाध्यक्षों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। पीएचडी कोर्स वर्क में दाखिले के लिए 13, 14 और 15 मई को संबंधित विभागों में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साथ ही नेट, जेआरएफ, सेट आदि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षाओं में सफल उम्मीदवार भी भाग ले सकेंगे। सभी अभ्यर्थियों की योग्यता का मूल्यांकन पूर्व निर्धारित वेटेज अंकों के आधार पर किया जाएगा।
वेटेज अंक को ध्यान में रखते हुए मेधा सूची तैयार की जाएगी और उसी के अनुसार पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन मिलेगा। विश्वविद्यालय के कुल 17 पीजी विषयों में नामांकन लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।