Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsModi Asserts India Will Not Tolerate Nuclear Blackmail Amidst Terrorism Operations

ऑपरेशन सिंदूर:: परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं: मोदी

क्रॉसर - पाक ने भारत ने हमले रोकने की विनती की नई दिल्ली, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर:: परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं: मोदी

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक कहा है कि भारत परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार सोमवार रात आठ बजे देश को संबोधित करते हुए ये बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य अभियान को केवल स्थगित किया गया है और भविष्य पड़ोसी देश के व्यवहार पर निर्भर करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दृढ़ता और चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि भारत किसी 'परमाणु ब्लैकमेल' को सहन नहीं करेगा। ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नयी नीति है तथा अब एक नयी रेखा खींच दी गयी है।

उन्होंने कहा, आज हर आतंकवादी और आतंकवादी संगठन यह बात अच्छी तरह जान गया है कि हमारी मां-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का क्या अंजाम होता है?। ऑपरेशन सिंदूर केवल एक नाम नहीं है बल्कि यह न्याय के प्रति एक अखंड प्रतीज्ञा है और इसके माध्यम से पूरे विश्व ने इस अखंड प्रतिज्ञा को कार्रवाई में बदलते देखा है। उन्होंने ये भी स्पष्ट कहा कि भारत आतंकवादियों एवं उनको प्रायोजित करने वाले देश को अलग करके नहीं देखेगा। पाकिस्तान को अपना आतंकवादी ढांचा नष्ट करना ही होगा, इसके अलावा शांति का कोई अन्य रास्ता नहीं है। यह युग युद्ध का नहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि यह युग युद्ध का नहीं है और आतंकवाद का युग भी नहीं है। जब हमारी मिसाइलों एवं ड्रोन ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया तो न केवल उनकी इमारतें बल्कि उनकी हौसले भी ध्वस्त हो गये। जब राष्ट्र प्रथम हमारा संकल्प हो तो फौलादी निर्णय किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी शिविरों पर भारतीय हमले से पाकिस्तान में निराशा व्याप्त हो गयी किंतु उन्होंने आतंकवाद से लड़ने के बजाय हम पर हमला करने की जुर्रत की। उन्होंने कहा, लेकिन भारतीय हमले में 100 से अधिक दुर्दात आतंकवादी मारे गये। भारत ने पाक के दिल पर चोट की प्रधानमंत्री ने कहा, पूरे विश्व ने देखा कि किस प्रकार हमारे सैन्य सामर्थ्य ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। भारत ने पाकिस्तान के दिल पर चोट की और हमारे मिसाइलों ने सटीकता से वार करके उनके वायुसेना ठिकानों को बर्बाद कर दिया। उन्होंने देश के बहादुर सशस्त्र बलों, सैनिकों, वैज्ञानिकों और खुफिया एजेंसी को 'सेल्यूट' किया। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने भारत से सैन्य आक्रमण रोकने के लिए विनती की तथा भारत ने इस पर तभी विचार किया जब उन्होंने अपने दुस्साहस को रोकने का वादा किया। पहलगाम में 22 अप्रैल को जो कुछ हुआ, उसने देश और पूरी दुनिया को झकझोर दिया। देश के मासूम नागरिकों को उनका धर्म पूछकर, उनके परिवार के सामने क्रूरता से मार दिया गया। आतंक का वीभत्स चेहरा सामने आया प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला उनके लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ी पीड़ा थी। उन्होंने कहा, इस घटना के बाद पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो गया मैं सशस्त्र बलों की इस बहादुरी को, इस देश की माताओं, बहनों और बेटियों को समर्पित करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम की घटना में आतंकवाद का वीभत्स चेहरा सामने आया। उन्होंने कहा,''हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए हमारे सशस्त्र बलों को खुली छूट दे दी थी।'' उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में 100 से अधिक दुर्दांत आतंकवादी मारे गये। भगवान बुद्ध ने हमें दिखाया शांति का रास्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, प्रिय देश वासियों आज बुद्ध पूर्णिमा है। भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग ही शक्ति से होकर जाता है। मानवता, शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े, हर भारतीय शांति से जी सके। विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है और आवश्वक्ता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है और पिछले दिनों में भारत ने यही किया है। मैं एक बार फिर भारत की सेना और सशस्त्र बलों को सैल्यूट करता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें