वसुधा कल्याण आश्रम ने भगवान बुद्ध की जयंती मनाई
मुजफ्फरपुर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वसुधा कल्याण आश्रम परिवार ने पीपल का वृक्ष लगाकर भगवान बुद्ध की जयंती मनाई। आध्यात्मिक गुरु आचार्य पावन महाराज ने कहा कि बुद्ध का जीवन प्रकृति के साथ...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वसुधा कल्याण आश्रम परिवार के द्वारा सोमवार को गुरु मां मनोरमा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के खेल मैदान में पीपल का वृक्ष लगाकर भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आश्रम के प्रतिष्ठाता आध्यात्मिक गुरु आचार्य पावन महाराज ने कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन प्रकृति के साथ सहअस्तित्व की प्रेरणा देता है। उनका जीवन एकात्म बोध से प्रकृति के सम्मान और संरक्षण के महत्व को रेखांकित करता है। इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक वर्ष आश्रम द्वारा आयोजित होने वाले वन महोत्सव माह की तिथियों की घोषणा की जो 10 जुलाई गुरु पूर्णिमा से नौ अगस्त रक्षाबंधन तक मनाया जाएगा।
इस अवसर पर श्री तरुमित्र प्रज्ञा परिषद् के अध्यक्ष देवेश्वर कुमार, श्रीकांत कुमार, सौरव कर्ण, सुशील कुमार, अविजीत, चंदन तिवारी, गौरव कुमार, अभय कुमार, उपेंद्र कुमार एवं आश्रम के कई सदस्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।