आठ दिनों से पानी को तरसी दस हजार की आबादी
गुलार-करगेत पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे क्षेत्र के करीब दस हजार लोगों को पीने के पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। लोग स्कूटी, बाइक और कार से धारे और नौलों तक पहुंच रहे हैं। जल...

क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों को पानी मुहैया कराने वाली गुलार-करगेत पेयजल योजना क्षतिग्रस्त है। इससे क्षेत्र की करीब दस हजार की आबादी परेशान है। लोगों को पीने के पानी के लिए स्कूटी, बाइक, कार आदि का इस्तेमाल कर धारे-नौलों की दौड़ लगानी पड़ रही है। सल्ट में करीब दस हजार की आबादी को पिछले कई दिनों से पीने का पानी नहीं मिला है। गर्मी के मौसम में गुलार-करगेत पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से परेशानी खड़ी हो गयी है। आठ दिन पहले झिमार के पास लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसे जल संस्थान के कर्मचारियों ने पांच दिनों में वेल्डिंग कर ठीक किया था। इसके बाद मन्यारी गांव के पास निर्माणाधीन सड़क का मलबा डालने से लाइन एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हो गई है। फिर से लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के शशिखाल, मौलेखाल, करगेत, हिनौला, पोखरी, देवायल, जालीखान, कालीगांव, बांगीधार आदि गांवों में लोग पानी के लिए नदी, नौलों, गधेरों, हैंडपंप आदि के सहारे रह गए हैं। जल संस्थान के कर्मचारियों ने बताया कि लाइन ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। जल्द आपूर्ति सुचारू कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।