पावर ट्रांसफार्मर जलने से अंधरे में 24 गांव, पेयजल संकट
Fatehpur News - -28 सौ उपभोक्ताओं के सामने गहराया पानी का संकट -28 सौ उपभोक्ताओं के सामने गहराया पानी का संकट -28 सौ उपभोक्ताओं के सामने गहराया पानी का संकट

देवरी। क्षेत्र के हसनपुर देवरी गांव स्थित डिघरुवा बिजली उपकेंद्र में लगा पावर ट्रांसफार्मर शनिवार को खराब हो गया। जिससे इस उपकेंद्र से पोषित होने वाले करीब 24 गांव के 28 हजार उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों के सामने पेयजल का संकट भी गहरा गया। जिससे लोगो में खासा रोष दिखाई दे रहा है। उपकेंद्र में रखे पांच एमबीए के पावर ट्रांसफार्मर में शनिवार को शाम तकनीकी खराबी होने से इस उपकेंद्र से पोषित होने वाले 24 गांव की आपूर्ति बाधित हो गई। बताते हैं कि इस ट्रांसफार्मर से 24 गांव के 28 सौ उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाती है। इसके बावजूद 48 घंटे का समय बीत जाने के बावजूद आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। ग्रामीणों का कहना है कि रविवार की शाम महज दस मिनट के लिए बिजली आपूर्ति होल्ड हो सकी थी। जिसके बाद सभी गांव में ब्लैक आउट है। जिससे ग्रामीणों के सामने पेयजल का संकट खड़ा हो गया है, वहीं भीषण गर्मी से बचाव के उपकरण भी शोपीस बन चुके हैे। ग्रामीणों का कहना है कि आपूर्ति बाधित होने के कारण पीने के पानी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वहीं जनसेवा केंद्र आदि बंद होने से भी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं, बताया कि उपकेंद्र में पांच एमबीए के अलावा 2.5 एमवीए का एक और ट्रांसफार्मर मौजूद है तो लंबे समय से खराब होने के कारण एकमात्र ट्रांसफार्मर के सहारे ही आपूर्ति हो पाती है। जिससे ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण परेशानियां कम नहीं हो पा रहीं, ग्रामीणों ने उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि किए जाने की मांग की है। वहीं सोमवार को इंजीनियरों की टीम ट्रांसफार्मर की मरम्मत करने के लिए पहुंची, लेकिन ट्रांसफार्मर दुरुस्त करने में कामयाबी नहीं मिल सकी। जेई अमित कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर की जांच करवाई जा रही है यदि वह चलने योग्य नहीं है तो जहानाबाद से कुछ समय के लिए आपूर्ति को वैकल्पिक रूप से बहाल करवाया जाएगा।
डिघरुवा उपकेंद्र से पोषित होने वाले न्योरी जलालपुर, विश्व बैंक और डिघरुवा तीन फीडरो को बिजली आपूर्ति होती है। ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने से देवरी बुजुर्ग, मधियाखेड़ा, रोटी, अरगल, सहिमलपुर, शिवपुरी, बसफरा, बचनीपुर, छोटी देवरी, प्रसादपुर, टरुवापुर, उड़गापुर, सगरा, पांडेयपुर, बलिया बाग, भौराजपुर, रुसिया, कमासिन, फिरोजपुर, रामपुर हुसेना, डिघरुवा, खजुरिया, चटिहा आदि गांव की आपूर्ति बंद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।