Farmers Protest for Six Demands Led by Thakur Puran Singh समाधान नहीं हुआ तो 15 मई को होगी किसान महापंचायत: पूरण सिंह, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFarmers Protest for Six Demands Led by Thakur Puran Singh

समाधान नहीं हुआ तो 15 मई को होगी किसान महापंचायत: पूरण सिंह

Muzaffar-nagar News - - डीएम, एडीएम और अन्य अधिकारियों के साथ किसान मजूदर संगठन के पदाधिकारियों की डेढ घंटा हुई वार्ता समाधान नहीं हुआ तो 15 मई को होगी किसान महापंचायत: पूर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 29 April 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
समाधान नहीं हुआ तो 15 मई को होगी किसान महापंचायत: पूरण सिंह

सोमवार को किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में छह सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। इस दौरान डीएम, एडीएम और अन्य अधिकारियों के साथ संगठन के पदाधिकारियों की करीब डेढ घंटा वार्ता हुई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरण सिंह ने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर उक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो फिर आगामी 15 मई को डीएम कार्यालय पर किसान अधिकार महापंचायत होगी।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आरडीएसएस योजना के अंतर्गत एलटी कंपनी को जनपद में विद्युत सुधार कार्य दिया गया था। कम्पनियो के अधिकारियो द्वारा पुराने तार एवं नये केवल खम्बो मे बडा घोटाला किया गया है। जिसकी उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच करा कर दोषियो पर कार्यवाही करे। चकबदी मे विभिन्न अनियमितताओ एव अधिकारियो की लापरवाही के कारण लम्बित मुददो पर तत्काल कार्यवाही की जाये। पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राज मार्ग का कार्य अभी तक पूर्ण नही हुआ है। इसके पश्चात भी लगभग साल भर से टोल लिया जा रहा है। जो कि बिलकुल अवैध है हाईवे का कार्य पूर्ण होने तक जागाहेडी (बघरा) टोल प्लाजा को बंद किया जायें। जनपद की बजाज भैसाना मिल पर किसानो का बकाया गन्ना भुगतान तत्काल दिलाया जाये। पीडब्लूडी विभाग द्वारा पिछले साल में बनायी गयी सडको की कमेटी द्वारा गुणवत्ता की जाच करायी जाये। इस दौरान कृष्ण कुमार,दीपक सोम, शंकर राणा, शहजाद राणा, देवेन्द्र, अनिल राणा, विशाल राणा, नरेन्द्र, प्रशान्त राणा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।