एकेडमिक रिसोर्स पर्सन चयन परीक्षा दो
Balia News - बलिया में बेसिक शिक्षा परिषद के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के लिए परीक्षा दो मई को सुबह 10 बजे राजकीय बालिका इंटर कालेज में होगी। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 82 रिक्त पदों पर चयन के लिए आवेदन...

बलिया। बेसिक शिक्षा परिषद के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के लिए दो मई को परीक्षा होगी। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया जिले में एआरपी के 82 रिक्त पदों पर चयन के लिए दो मई को सुबह 10 बजे राजकीय बालिका इंटर कालेज पर परीक्षा होगी। बीएसए ने एआरपी के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में सपोर्टिव सुपरविजन के लिए चयनित होने वाले एकेडमिक रिसोर्स पर्सन का कार्यकाल पूरा होने के बाद 31 मार्च को उनको कार्यमुक्त कर दिया गया था। पुनः नए सिरे से एआरपी की चयन प्रक्रिया शुरू की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।