दिल्ली कैपिटल्स की हार को जीत में तब्दील करने वाले खिलाड़ियों का नाम आशुतोष शर्मा और विपराज निगम है। इन्हीं सीजन से पहले कोई लाइमलाइट नहीं मिली थी, लेकिन दिल्ली की टीम के पहले मैच के बाद अब हर किसी की जुबान पर इनका नाम है। ये खिलाड़ी कौन हैं? इनके बारे में जान लीजिए।
आशुतोष शर्मा को अगर हम आशुतोष इम्पैक्ट शर्मा करें तो गलत नहीं होगा, क्योंकि वे आईपीएल में जब इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हैं तो अलग अंदाज में नजर आते हैं। पिछले सीजन उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए कमाल की पारियां खेलीं थी। एक मैच में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंदों में 61 रन बनाए थे। हालांकि, उस मैच में टीम हार गई थी, लेकिन अब नए सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को उन्होंने जीत दिला दी।
जब हर किसी ने उम्मीद छोड़ दी होगी कि दिल्ली कैपिटल्स को यहां से जीत मिलना नामुमकिन है तो आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 66 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 212.90 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। 3.8 करोड़ रुपये में दिल्ली ने उनको खरीदा था। हालांकि, आईपीएल में ये पौध पंजाब किंग्स की लगाई हुई थी।
मध्य प्रदेश और रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 26 वर्षीय आशुतोष शर्मा काफी समय तक डिप्रेशन में रहे थे। उन्होंने मध्य प्रदेश के हेड कोच चंद्रकांत पंडित पर ये आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उनको साइडलाइन किया गया था। वे भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक टी20 क्रिकेट में जड़ चुके हैं। उन्होंने महज 11 गेंदों में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फिफ्टी ठोकी थी।
दिल्ली कैपिटल्स को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम योगदान विपराज निगम का भी था। 20 साल के विपराज निगम ने पहली बार आईपीएल के चकाचौंध को देखा। उन्होंने डेब्यू इसी मैच से किया और 15 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 260 का था। वे आखिरी तक क्रीज पर नहीं डटे, लेकिन दिल्ली को उन्होंने जीत का मोमेंटम दे दिया था।
उत्तर प्रदेश के विपराज निगम को एक लेग ब्रेक गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है। हालांकि, वे खुद को एक ऑलराउंडर के तौर पर पेश करते हैं और कुछ लोकल मैचों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। हालांकि, बड़े मंच पर पहली बार उनकी आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिली। वे एक दर्जन से ज्यादा डोमेस्टिक मैच यूपी की टीम के लिए खेल चुके हैं। यूपी की टी20 लीग में भी वे खेलते रहे हैं।