ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के सिर 'शर्मनाक ताज' सज गया है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले प्लेयर बन गए हैं। वह 135 मैचों में 19 मर्तबा जीरो पर पवेलियन लौट चुके हैं। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) का हिस्सा मैक्सवेल ने मंगलवार को यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार हुए। उन्हें साई किशोर ने एलबीडब्ल्यू किया।
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा आईपीएल में 18 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वह 258 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। रोहित आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ खाता नहीं खोल सके थे।
पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 257 आईपीएल मैचों में 18 बार जीरो पर अपना विकेट गंवाया है। वह रिटायर हो गए हैं। कार्तिक फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मेंटोर हैं।
पूर्व भारतीय स्पिनर पीयूष चावला आईपीएल में 16 मर्तबा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 192 मैच खेले। चावला आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑलराउंडर सुनील नरेन भी आईपीएल में 16 बार शून्य पर आउट हुए हैं। उन्होंने अब तक 178 मुकाबले खेले हैं।