Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsJaipur Robbery STF Raids Three Villages in Search of Suspect

जयपुर में सराफा दुकान में डकैती, दिलीपपुर पहुंची एसटीएफ

Pratapgarh-kunda News - जयपुर में सराफा दुकान से हुई डकैती के आरोपितों की तलाश में एसटीएफ ने दिलीपपुर के तीन गांवों में दबिश दी। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, लेकिन प्रधानपुत्र फरार हो गया। डकैती में 800 ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 27 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
जयपुर में सराफा दुकान में डकैती, दिलीपपुर पहुंची एसटीएफ

प्रतापगढ़, संवाददाता। राजस्थान के जयपुर में गुरुवार को सराफा दुकान में हुई डकैती के आरोपितों की तलाश में एसटीएफ ने स्वॉट टीम के साथ दिलीपपुर के तीन गांव में दबिश दी। पुलिस ने तीन गांव में दबिश देकर दो लोगों को हिरासत में लिया। हालांकि प्रधानपुत्र घर से फरार हो गया। दिलीपपुर पुलिस की दोबारा दबिश में भी वह नहीं मिला।

जयपुर में तीन दिन पहले एक सराफा दुकान से 800 ग्राम सोना, 4 किलो चांदी के साथ ही नकदी की भी डकैती की गई थी। तत्काल घटना के खुलासे में पुलिस के साथ ही राजस्थान की एसटीएफ भी लग गई। इसमें जयपुर में रहने वाले दिलीपपुर थाना क्षेत्र के एक ग्रामप्रधान पुत्र का नाम सामने आया तो एसटीएफ ने मोबाइल लोकेशन लेकर तत्काल पीछा कर लिया। प्रधानपुत्र के मोबाइल का लोकेशन लेते हुए एसटीएफ पीछा करती रही। बीच में मोबाइल स्विचऑफ होने पर पुलिस आरोपित को नहीं पकड़ सकी। आरोपित का अंतिम लोकेशन भुपियामऊ में मिलने के बाद एसटीएफ, स्वॉट टीम और दिलीपपुर पुलिस के साथ प्रजापतिपुर, दहेर कला और नजियापुर में दबिश दी लेकिन आरोपित हाथ नहीं आए। इस दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर एसटीएफ राजस्थान लौट गई। एसओ दिलीपपुर शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि राजस्थान एसटीएफ को प्रजापतिपुर के प्रधानपुत्र की तलाश थी। एसटीएफ राजस्थान से पीछा करते हुए आई थी। प्रधानपुत्र की तलाश में बाद में भी दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें