Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh News18-Year-Old Kidnapped in Deoghar Police Rescue Victim and Arrest Three Suspects with Illegal Firearm

हथियार के साथ धरे गए तीन अपहर्ताओं को जेल

देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय सुमन कुमार दास का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने कुछ घंटों में उसे बरामद किया और तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया। अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 27 April 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
हथियार के साथ धरे गए तीन अपहर्ताओं को जेल

देवघर,प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र से शुक्रवार को अपहृत 18 वर्षीय सुमन कुमार दास की कुछ घंटे बाद ही पुलिस द्वारा की गयी बरामदगी के बाद अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार तीन अपहर्ताओं को शनिवार को जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार सारठ थाना के पथरड्डा ओपी के सिमरातरी गांव निवासी सुमन कुमार दास, पिता- संतोष दास का बदमाशों ने उजाला चौक के पास से अपहरण कर लिया था। बदमाशों ने पिता को फोन करा 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। 10 लाख दे पाने में असमर्थ होने पर 5 लाख रुपए लेकर बुलाया गया था। पुलिस को सूचना देने पर पुत्र को जान मार देने की धमकी दी गयी थी। पीड़ित पिता ने मामले की जानकारी कुंडा थाने में दी। टेक्निकल टीम की सहयोग से 3-4 घंटे में अपहृत को बरामद कर लिया गया। वहां से तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर एक बदमाश के पास एक पिस्टल जब्त किया गया। घटना को लेकर कुंडा थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 111/140(2)/304(2)/61(2) बीएनएस एवं आर्म्स अमेंडमेंट एक्ट 2019 की धारा 25(9) के अंतर्गत कांड संख्या- 92/2025, दिनांक 25 अप्रैल 2025 को दर्ज करायी गई। प्राथमिकी में 7 नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उसमें राजा तुरी उर्फ राजा पासी उर्फ राजा हीरो, अरुण यादव उर्फ ब्लास्टर, कृष्णा महथा, राघव कुमार, उपेंद्र कुमार साह, प्रीतम मिश्रा, सूरज महथा के अलावा दो अज्ञात शामिल है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने विशेष छापामारी टीम गठन कर सघन छापेमारी की गयी। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी 20 वर्षीय प्रीतम मिश्रा, 19 वर्षीय सूरज महथा, 23 वर्षीय उपेंद्र कुमार साह घटनास्थल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक देशी कट्टा बरामद किया, जिसकी बैरल की लंबाई लगभग 16 सेंटीमीटर एवं बट की लंबाई लगभग 13 सेंटीमीटर है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध कुंडा थाना में धारा 111 बीएनएस एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत एक और मामला कांड संख्या- 93/2025 दिनांक 25अप्रैल दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी के आदेश पर पुलिस छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें