Hindi Newsगैलरीखेलपैट कमिंस ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का ये बड़ा रिकॉर्ड, WTC के इतिहास में बने सबसे सफल पेसर

पैट कमिंस ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का ये बड़ा रिकॉर्ड, WTC के इतिहास में बने सबसे सफल पेसर

  • WTC के इतिहास में बतौर पेसर सबसे ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल प्राप्त करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पैट कमिंस अब टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है।

Vikash GaurSun, 8 Dec 2024 03:04 PM
1/6

बुमराह छूट गए पीछे

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप WTC के इतिहास में बतौर पेसर सबसे ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल प्राप्त करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पैट कमिंस अब टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में कगिसो रबाडा, जोश हेजलवुड और टिम साउदी का नाम शामिल है।

2/6

कमिंस का कहर

डब्ल्यूटीसी के इतिहास में पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल प्राप्त करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने एडिलेड में 9वीं बार ये उपलब्धि हासिल की और जसप्रीत बुमराह पीछे छूट गए।

3/6

बुमराह अब दूसरे पायदान पर

जसप्रीत बुमराह अब डब्ल्यूटीसी के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइफर चटकाने वाले दूसरे पेसर हैं। उन्होंने अब तक 8 बार ये कमाल किया है। वे अब तक लिस्ट में सबसे ऊपर थे।

4/6

रबाडा भी लिस्ट में शामिल

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। वे सात बार डब्ल्यूटीसी के मैचों में 5 या इससे ज्यादा विकेट एक पारी में निकाल चुके हैं।

5/6

हेजलवुड टॉप 4 में

ऑस्ट्रेलिया के पेसर जोश हेजलवुड में चौथे पायदान पर हैं। वे टॉप 5 में दूसरे ऑस्ट्रेलियाई पेसर हैं। वे अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6 बार फाइव विकेट हॉल प्राप्त कर चुके हैं।

6/6

साउदी टॉप 5 में

2021 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे टिम साउदी इस टूर्नामेंट के इतिहास में 6 बार फाइव विकेट हॉल प्राप्त कर चुके हैं। वे तेज गेंदबाजों की स्पेशल लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं।