Bokaro Villagers Complain of Environmental Pollution Authorities Issue Final Warning to Factories प्रदूषण नियंत्रण मानकों का सख्ती से पालन करें कंपनियां : डीसी, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Villagers Complain of Environmental Pollution Authorities Issue Final Warning to Factories

प्रदूषण नियंत्रण मानकों का सख्ती से पालन करें कंपनियां : डीसी

प्रदूषण नियंत्रण मानकों का सख्ती से पालन करें कंपनियां : डीसीप्रदूषण नियंत्रण मानकों का सख्ती से पालन करें कंपनियां : डीसीप्रदूषण नियंत्रण मानकों का स

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 29 April 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
प्रदूषण नियंत्रण मानकों का सख्ती से पालन करें कंपनियां : डीसी

बोकारो, प्रतिनिधि। पिछले दिनों गोडावली गांव के ग्रामीणों ने गांव के समीप संचालित विभिन्न फैक्ट्रियों द्वारा गंभीर पर्यावरणीय प्रदूषण फैलाने की शिकायत की थी। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने कमेटी गठित कर जांच का निर्देश दिया था। कमेटी द्वारा जिला को समर्पित जांच प्रतिवेदन में कंपनियों द्वारा पर्यावरणीय प्रदूषण फैलाने, मानको का अनुपालन नहीं करने की बात सामने आई है। इसको लेकर उपायुक्त ने सोमवार को संबंधित पदाधिकारी को संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी कर गोडवाली गांव के समीप संचालित एमएस कैस्ट्रोन टेक्नोलाजी लिमिटेड, एमएस ओम साईं इंडस्ट्रीज व एमएस पाटिल रेल इंफ्रांस्ट्रकचर लिमिटेड को प्रदूषण नियंत्रण मानकों का सख्ती से पालन करने को लेकर अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया है। इसमें सुधार नहीं करने पर नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने साथ ही क्षेत्रीय उप निदेशक जियाडा बोकारो व झारखण्ड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद इकाई धनबाद को इसकी नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने सख्त शब्दों में कहा कि 'पर्यावरण सुरक्षा सर्वोपरि है, जो भी औद्योगिक इकाइयां नियमों का उल्लंघन कर रही हैं, उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी हो कि ग्रामीणों द्वारा मामले में शिकायत प्राप्त होने के बाद उपायुक्त ने आरोपों की जांच के लिए झारखण्ड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद धनबाद, क्षेत्रीय उप निदेशक जियाडा बोकारो एवं जिला प्रशासन के प्रतिनिधि की संयुक्त टीम गठित कर मामले में जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।