टिन काटकर खाद दुकान में 30 हज़ार की चोरी
फारबिसगंज के कोठीहाट चौक स्थित विष्णु फर्टिलाइजर दुकान में रात को अज्ञात चोरों ने छत काटकर 24 हज़ार रुपये नकद और एक बैटरी चुरा ली। दुकान के मालिक गोपाल केशरी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मामले...

टिन काटकर खाद दुकान में 30 हज़ार की चोरी सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
शहर के कोठीहाट चौक की घटना
फारबिसगंज, एक संवाददाता।
फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या 3, कोठीहाट चौक स्थित विष्णु फर्टिलाइजर नामक खाद दुकान में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों से दुकान का चदरा काटकर गल्ले में रखे 24 हज़ार रुपये नगद सहित एक बैट्री आदि सामानों को चुरा लिया। घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की। घटना के संबंध में पीड़ित कारोबारी गोपाल केशरी पिता स्व.हरि प्रसाद केशरी ने बताया कि रविवार की संध्या वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे, सोमवार की सुबह दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान की छत का चदरा कटा पड़ा है और दुकान का गल्ला टूटा हुआ है। बताया कि गल्ले में रखे करीब 24 हज़ार नगद एवं एक बैट्री जिसकी कीमत 6-7 हज़ार है,को चोरों ने चुरा लिया। बताया कि साल भर पूर्व भी चोरो ने उनकी दुकान को निशाना बनाया था। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।