Thieves Steal 30 000 from Fertilizer Shop in Farbisganj Police Investigating टिन काटकर खाद दुकान में 30 हज़ार की चोरी, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsThieves Steal 30 000 from Fertilizer Shop in Farbisganj Police Investigating

टिन काटकर खाद दुकान में 30 हज़ार की चोरी

फारबिसगंज के कोठीहाट चौक स्थित विष्णु फर्टिलाइजर दुकान में रात को अज्ञात चोरों ने छत काटकर 24 हज़ार रुपये नकद और एक बैटरी चुरा ली। दुकान के मालिक गोपाल केशरी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 29 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
टिन काटकर खाद दुकान में 30 हज़ार की चोरी

टिन काटकर खाद दुकान में 30 हज़ार की चोरी सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

शहर के कोठीहाट चौक की घटना

फारबिसगंज, एक संवाददाता।

फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या 3, कोठीहाट चौक स्थित विष्णु फर्टिलाइजर नामक खाद दुकान में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों से दुकान का चदरा काटकर गल्ले में रखे 24 हज़ार रुपये नगद सहित एक बैट्री आदि सामानों को चुरा लिया। घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की। घटना के संबंध में पीड़ित कारोबारी गोपाल केशरी पिता स्व.हरि प्रसाद केशरी ने बताया कि रविवार की संध्या वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे, सोमवार की सुबह दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान की छत का चदरा कटा पड़ा है और दुकान का गल्ला टूटा हुआ है। बताया कि गल्ले में रखे करीब 24 हज़ार नगद एवं एक बैट्री जिसकी कीमत 6-7 हज़ार है,को चोरों ने चुरा लिया। बताया कि साल भर पूर्व भी चोरो ने उनकी दुकान को निशाना बनाया था। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।