टीम इंडिया के उभरते स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के पास इतिहास रचने का मौका है। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में 4 विकेट लेते हैं तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे।
यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है एक टी20 द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का। फिलहाल यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर के नाम है।
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती अभी तक 12 विकेट चटका चुके हैं। अगर वह मुंबई में होने वाले आखिरी टी20 में 4 और विकेट चटकाते हैं तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे।
वेस्टइंडीज के हरफनमौला जेसन होल्डर के नाम एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यह कारनामा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में किया था।
वरुण चक्रवर्ती 12 विकेट के साथ एक द्विपक्षीय सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने यह कारनामा दूसरी बार किया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने इतने ही शिकार किए थे।