Hindi Newsगैलरीखेलवरुण चक्रवर्ती के पास इतिहास रचने का मौका, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से अब ज्यादा नहीं हैं दूर

वरुण चक्रवर्ती के पास इतिहास रचने का मौका, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से अब ज्यादा नहीं हैं दूर

  • वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 12 विकेट चटका चुके हैं। अगर वह सीरीज के आखिरी मैच में 4 और शिकार करते हैं तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे।

Lokesh KheraSat, 1 Feb 2025 07:12 AM
1/5

वरुम चक्रवर्ती के पास इतिहास रचने का मौका

टीम इंडिया के उभरते स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के पास इतिहास रचने का मौका है। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में 4 विकेट लेते हैं तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे।

2/5

एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है एक टी20 द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का। फिलहाल यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर के नाम है।

3/5

चक्रवर्ती ने अब तक किए 12 शिकार

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती अभी तक 12 विकेट चटका चुके हैं। अगर वह मुंबई में होने वाले आखिरी टी20 में 4 और विकेट चटकाते हैं तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे।

4/5

जेसन होल्डर के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के हरफनमौला जेसन होल्डर के नाम एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यह कारनामा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में किया था।

5/5

चक्रवर्ती ने दूसरी बार किया ये कारनामा

वरुण चक्रवर्ती 12 विकेट के साथ एक द्विपक्षीय सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने यह कारनामा दूसरी बार किया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने इतने ही शिकार किए थे।