Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsDeteriorating Bridge in Kushinagar Poses Risk to Commuters

वर्षों पहले बनी पुलिया जर्जर, हादसे की आशंका

Kushinagar News - कुशीनगर के मथौली-रामकोला मार्ग पर लक्ष्मीपुर माइनर पर बनी पुलिया जर्जर हो गई है। पुल के रेलिंग टूट चुके हैं और निचले हिस्से से ईंट गिर रहे हैं। इससे जानमाल का नुकसान हो सकता है। स्थानीय निवासियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 1 Feb 2025 10:07 AM
share Share
Follow Us on
वर्षों पहले बनी पुलिया जर्जर, हादसे की आशंका

कुशीनगर। नगर पंचायत मथौली से रामकोला की तरफ जाने वाली पिच मार्ग पर नारायनपुर राजवाहा से निकलने वाली लक्ष्मीपुर माइनर पर वर्षों पहले बनी पुलिया की हालत जर्जर हो गई है। पुलिया के दोनों तरफ से रेलिंग तो ढह ही गया है, निचले हिस्से से भी एक एक ईंट गिर रहा है। यह मार्ग काफी व्यस्ततम एवं जिला मुख्यालय को जोड़ती है लेकिन जिम्मेदारों की इस पर नजर नहीं पड़ रही है। इससे यह पुलिया कभी भी ढह सकती है और जानमाल का नुकसान हो सकता है।

मथौली-रामकोला मार्ग पर कस्बे से कुछ ही दूरी पर वार्ड नंबर 12 लक्ष्मीपुर के तरफ से निकली माइनर पर बनी पुलिया काफी जर्जर हालत में हो गई है। पुल के दोनों तरफ का रेलिंग बहुत पहले ही टूटकर गिर गया है। इसके साथ ही पुलिया के निचले हिस्से में दरार आ गई है और एक एक ईंट निकलर माइनर में गिर रहा है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है, जिसमें भारी वाहन भी शामिल हैं। स्थानीय नगर के राकेश उर्फ भोला यादव, यशवंत सिंह, आनंद जायसवाल, मोनू शर्मा, हेमंत यादव, रामसागर सिंह, मनोज जायसवाल, वीरेंद्र गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने विभाग से अविलंब उक्त पुलिया को नए सिरे से निर्माण कराने की मांग की है। इस संबंध में सहायक अभियंता नहर विभाग आदित्य यादव ने बताया कि क्षेत्र में जो भी जर्जर पुलिया है उसका परियोजना तैयार किया जा रहा है। जल्द ही मरम्मत व निर्माण कार्य कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें