Hindi Newsबिहार न्यूज़Union Budget 2025 announcements for Bihar LIVE Nirmala Sitharaman Modi Government

Modi Budget Bihar: ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड; बिहार को बजट में क्या-क्या मिला

Bihar Ko Budget 2025 Me Kya Mila: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड और राष्ट्रीय खाद्य प्रोद्योगिकी उद्यमशीलता एवं प्रबंधन संस्थान (फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट) की स्थापना करने की घोषणा की।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 1 Feb 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
Modi Budget Bihar: ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड; बिहार को बजट में क्या-क्या मिला

Bihar Ko Budget 2025 Me Kya Mila: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में नरेंद्र मोदी सरकार का बजट 2025 पेश किया। उन्होंने बिहार में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की। पटना और बिहटा एयरपोर्ट के अतिरिक्त नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे। उन्होंने बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित करने की घोषणा भी की। इसके जरिए मखाना का उत्पादन करने वाले किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे मखाना के उत्पादन और संवर्द्धन को बढ़ावा मिलेगा।

वित्त मंत्री सीतामरण ने बजट भाषण में ऐलान किया कि मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इससे मिथिलांचल क्षेत्र में 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में खेती करने वाले किसानों को लाभ होगा। उन्हें सिंचाई का पानी मिलेगा।

आईआईटी पटना का होगा विस्तार

केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि आईआईटी पटना का विस्तार किया जाएगा। इसमें नए हॉस्टल खुलेंगे। छात्रावास की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इससे छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

बिहार में खुलेगा फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट

इसके अलावा बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रोद्योगिकी उद्यमशिलता और प्रबंधन संस्थान (फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट) की स्थापना की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे समूचे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य संस्करण के कामों को बढ़ावा मिलेगा। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी का बिहार से कनेक्शन, क्या बोले संजय झा?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट भाषण के दौरान जो साड़ी पहनी है उसका बिहार से खास कनेक्शन है। उनकी साड़ी पर मिथिला पेंटिंग है। उन्हें यह साड़ी उन्हें पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने गिफ्ट की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें