Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहनी मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी, जानिए किसने किया है डिजाइन
- Nirmala Sitharaman Budget Day Look: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश करने वाली हैं। यह स्वतंत्र भारत में किसी भी वित्त मंत्री द्वारा सबसे पेश किए जाने वाला बजट है। आज सुबह 11 बजे से बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले निर्मला सीतारमण ने अपनी पूरी बजट टीम के साथ औपचारिक फोटो सेशन किया।
Nirmala Sitharaman Look On Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश करने वाली हैं। यह स्वतंत्र भारत में किसी भी वित्त मंत्री द्वारा सबसे पेश किए जाने वाला बजट है। आज सुबह 11 बजे से बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले निर्मला सीतारमण ने अपनी पूरी बजट टीम के साथ औपचारिक फोटो सेशन किया। बता दें कि अब तक के 7 बार के बजट-डे पर निर्मला सीतारमण की साड़ी आकर्षण के केंद्र में रहा है। इस बार भी बजट-डे पर वित्त मंत्री ने एक खास तरह की साड़ी पहनी है। इस बार निर्मला सीतारमण ने पारंपरिक क्रीम कलर की मधुबनी मोटिफ वाली साड़ी पहनी हैं। साड़ी में मिथिला की पेंटिंग बनी हुई हैं। इस साड़ी को वित्त मंत्री ने डार्क लाल ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इसके साथ वित्त मंत्री ने सोने की चूड़ियां, गले में चेन और झुमके समेत पूरे लुक को कम्पलीट किया है।
किसने डिजाइन किया था साड़ी
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मुधबनी पेंटिंग वाली यह साड़ी को सौराठ मिथिला पेंटिंग इंस्टीट्यूट में मिला था। इन्हें दुलारी देवी ने उपहार के तौर पर दिया था। यह जानकारी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दी है। आपको बता दें कि दुलारी देवी 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं।
बता दें कि जब वित्त मंत्री सौराठ मिथिला पेंटिंग इंस्टीट्यूट में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गई थीं। तब उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई और बिहार में मधुबनी कला पर उनके साथ विचारों का सौहार्दपूर्ण आदान-प्रदान हुआ था। दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा था।
क्या है वित्त मंत्री का मिथिला से कनेक्शन?
निर्मला सीतारमण की मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी मिथिला की समृद्ध कल्चरल विरासत का एक सुंदर प्रतिनिधित्व है। बता दें कि मधुबनी कला बिहार के मिथिला क्षेत्र से एक पारंपरिक लोक कला है। मधुबनी मोटिफ वाली साड़ी पहनकर, निर्मला न केवल एक फैशन स्टेटमेंट बना रही हैं, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा दे रही हैं और इस पारंपरिक कला रूप को जीवित रखने वाले कारीगरों का समर्थन कर रही हैं। बता दें कि हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिहार के मधुबनी जिले में गई थीं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के मधुबनी के एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। जहां उनका स्वागत मखाने की माला से हुआ था। यहां उन्हें बिहार की मिथिला की परंपरा से अवगत भी कराया गया था और विदाई के समय खोईंचा भी दिया था।
Budget 2025 Live , बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips, Budget 2025 Income Tax Slab के बारे में सबकुछ।