पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत, महिला व युवती समेत पांच पर हत्या का केस
Kushinagar News - कुशीनगर के अरनहवा गांव में प्रधान के भतीजे अमित चौहान का शव घर में फंदे से लटकता पाया गया। पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने प्रधान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस...
कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के अरनहवा गांव में दूसरे के घर फंदे से लटकते पाए गए प्रधान के भतीजे के शव की पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की बात सामने आयी है। उधर इस मामले में पुलिस ने प्रधान की तहरीर के आधार पर संजय पुत्र त्रिवेणी चौहान, श्रीकांत पुत्र त्रिवेणी चौहान, कैलाश पुत्र यदुनंदन चौहान, मुनिया देवी पत्नी मेघनाद चौहान व नेहा पुत्री दीनानाथ चौहान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि विवेचना में छानबीन के आधार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अरनहवा गांव के प्रधान प्रतिनिधि फूलबदन चौहान का भतीजा अमित चौहान बीते 26 जनवरी को चार महीने बाद से गुजरात से घर आया था। बुधवार की देर शाम को खाना खाने के बाद वह किसी के साथ बाइक से चला गया और देर रात तक घर नहीं आया। देर रात को करीब एक बजे गांव के त्रिवेणी चौहान घर के कमरे में कुंडी से लटकता उसका शव मिला। उसी के घर की एक महिला ने प्रधान के घर पहुंचकर परिवार के लोगों को घर चलने को कहा तब घर की महिलाएं पहुंची और शव देखकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को पीएम रिपोर्ट आयी जिसमें हैंगिंग से मौत की बात बतायी गयी है।
घटना के बाद गुरुवार को गांव में तनाव फैल गया था। आरोपी के परिवार के सभी पुरुष सदस्य फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके से परिवार की दो आरोपी महिलाओं को अभिरक्षा लेकर थाने पहुंचा दिया था और आरोपी के घर पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए थे। यह कर्मी शुक्रवार को भी गांव में मौजूद थे। प्रधान पक्ष के लोग अब भी आरोपी पक्ष के खिलाफ आक्रोश प्रकट कर रहे हैं। इसे लेकर गांव में तनातनी का माहौल है। अभी तक आरोपी पकड़ से दूर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।