डीआईजी टाइगर्स ने यूपी जल निगम को हराया
Mathura News - डीआईजी टाइगर्स ने यूपी जल निगम को हरायाडीआईजी टाइगर्स ने यूपी जल निगम को हरायाडीआईजी टाइगर्स ने यूपी जल निगम को हराया

नगला रामताल स्थित वृंदावन क्रिकेट स्टेडियम में नाइट क्रिकेट मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन किया गया। मैच डीआईजी टाइगर्स और यूपी जल निगम की टीमों के मध्य खेला गया । जिसमें डीआईजी टाइगर्स एकादश ने जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए जल निगम की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीआईजी टाइगर्स एकादश ने 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर अपनी जीत दर्ज की। डीआईजी शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। समय-समय पर हम सभी को खेलों के विभिन्न आयोजनों में भाग लेना चाहिए।
एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि वृंदावन तो भगवान श्रीकृष्ण की कीड़ास्थली के रूप में ही जाना जाता है यहां तो खेलों का विशेष महत्व है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन व अभिनंदन करते हुए कुंवर ठाकुर धनंजय सिंह ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन समाज में समरसता और परस्पर प्रेम का भाव उत्पन्न करते हैं। इस अवसर पर मनीष कुमार मीना, योगानंद पांडेय, शैलेंद्र कुमार, अभिनव जैन, अश्वनी कुमार, विजय चौहान, अनवीश सिंह, राहुल सिंह, श्याम वीर राणा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, नेत्रपाल चौधरी ,दिनेश राणा, लोकेश तोमर, मनोज राणा,सत्यम मित्तल ,बॉबी चौधरी, राहुल ठाकुर आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।