Hindi Newsफोटोरूस ने यूक्रेनी शहर पर एक साथ गिराए बम, ड्रोन और मिसाइलें, बिछा दी कई लाशें; तस्वीरें

रूस ने यूक्रेनी शहर पर एक साथ गिराए बम, ड्रोन और मिसाइलें, बिछा दी कई लाशें; तस्वीरें

  • व्लादिमीर पुतिन की सेना यूक्रेन पर लगातार हमले कर रही है। हाल ही में रूस को यूक्रेन के कई शहरों में सफलताएं भी मिली हैं। कई शहरों पर कब्जा कर चुकी है। 1 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर बम, ड्रोन और मिसाइलों से एक-साथ हमला किया।

Gaurav KalaSat, 1 Feb 2025 10:10 PM
1/7

भीषण हमला

रूसी सेना ने यूक्रेन के पोल्टावा शहर पर भीषण हमला किया। इस हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।

2/7

रातभर बरसते रहे बम

यूक्रेन के शहरों और नगरों पर रूस ने रात भर ड्रोन एवं मिसाइल से हमला किया।

3/7

रूसी कहर

रूस की सेना यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में अपनी आक्रामक बढ़त बनाये हुए है।

4/7

कम से कम 5 मौत

यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि यूक्रेनी पोल्टावा शहर में एक अपार्टमेंट पर रूसी मिसाइल हमले में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

5/7

ढह गयी पांच मंजिला इमारत

पोल्टावा क्षेत्र के कार्यवाहक गवर्नर वोलोदिमिर कोहुत ने बताया कि हमले में आंशिक रूप से ढह गयी पांच मंजिला इमारत से करीब 21 लोगों को निकाला गया। बचाव दल अब भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

6/7

हर ओर तबाही

दूसरी ओर, खार्किव क्षेत्र में एक गिरे हुए ड्रोन के मलबे से 60 वर्षीय एक महिला का शव निकाला गया। खार्किव के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।

7/7

जेलेंस्की का बयान

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा,‘‘ कल रात, रूस ने विभिन्न प्रकार के हथियारों--मिसाइल, हमलावर ड्रोन और हवाई बम का उपयोग करके हमारे शहरों को निशाना बनाया।’’