केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में केन्द्रीय बजट 2025-26 पेश किया। बजट 2025 में इनकम टैक्स से लेकर किसानों, स्टार्टअप्स और छोटे कारोबारियों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए। वहीं, लेदर से लेकर फूटवियर सेक्टर और खिलौना इंडस्ट्रीज समेत को बुस्ट करने समेत बड़े ऐलान हुए। ब्रोकरेज फर्म एंटिक का मानना है कि बजट का लक्ष्य नई टैक्स व्यवस्था के तहत कर छूट बढ़ाकर और आयकर स्लैब में बदलाव करके आयकर देनदारी को कम करना है।टैक्स राहत से खपत को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है, खासकर कम कीमत वाली डिस्क्रेशनरी वस्तुओं में। ब्रोकरेज फर्म एंटिक का अनुमान है कि आने वाले दिनों में कई स्मॉल-कैप शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है। फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के मुताबिक, 8 शेयर में बंपर तेजी की संभावना है। आइए जानते हैं डिटेल में...
सेंको गोल्ड (72% बढ़त की संभावना) इसका वर्तमान प्राइस 494 रुपये है।
ट्रांसफार्मर और रेक्टीफायर्स (भारत) - (69% बढ़ सकता है) इसका वर्तमान प्राइस 844 रुपये है।
टीटागढ़ रेल सिस्टम (65% बढ़त की संभावना) - इसका वर्तमान प्राइस 950 रुपये है।
क्वेस कॉर्प (63% बढ़त की संभावना) - इसका वर्तमान प्राइस 611.20 रुपये है।
अरविंद फैशन (42% बढ़त की संभावना) - इसका प्राइस 492 रुपये है।
किर्लोस्कर न्यूमेटिक (28% बढ़त की संभावना) - इसका वर्तमान प्राइस 1134.90 रुपये है।
पारादीप फॉस्फेट (20% बढ़त की संभावना) - इसका वर्तमान प्राइस 117.50 रुपये है।
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड (19% बढ़त की संभावना) - कंपनी के शेयर का वर्तमान प्राइस 401.20 रुपये है।