Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsDM Alok Kumar Pandey Inspects Local Areas Addresses Electricity Bill Issues and Health Facilities

बिजली बिलों में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

डीएम आलोक कुमार पांडेय ने शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बिजली बिलों में गड़बड़ी, राशन कार्ड में यूनिट जोड़ने और स्वास्थ्य सुविधाओं की समस्याओं पर चर्चा की। डीएम ने स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 22 Feb 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
बिजली बिलों में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

डीएम आलोक कुमार पांडेय ने शनिवार को तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों में बिजली बिलों में गड़बड़ी समेत कई समस्याओं को उठाया और निदान की मांग की। शनिवार को डीएम आलोक कुमार पांडेय ने रनमन में हिमोत्थान (रीप) योजना के तहत सीएलएफ कार्यालय में महिला शक्ति स्वायत्त सहकारिता के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद कर बकरी पालन, भुट्टा उत्पादन एवं लाल चावल जैसे व्यवसाय करने की बात कही। लोगों ने बिजली बिलों में गड़बड़ी, राशन कार्ड में यूनिट जोड़ने, सड़क मार्ग आदि समस्याओं को डीएम के समक्ष उठाया। डीएम ने अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण को बिजली बिलों की शिकायतों पर अभियान के तहत सुधार करने के निर्देश दिए। कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याओं का निदान प्राथमिकता से करें। जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

यहां सीएमओ डॉ. आरसी पंत, एसडीएम अल्मोड़ा संजय कुमार, तहसीलदार नेहा धपोला, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई मोहन सिंह रावत, अपर मुख्य अधिकारी जिपं राजेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि भवन जोशी, बीडीओ ताकुला खजान चंद्र जोशी, राजेंद्र सिंह कैड़ा, चंदन सिंह बिष्ट, एडीओ रविंद्र कोहली आदि रहे।

दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों

इसके अलावा डीएम ने सीएचसी व अस्पताल के लिए बन रहे नए भवन, तहसील कार्यालय, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों आदि का निरीक्षण किया। अस्पताल में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने आदि के निर्देश दिए। रोड कटान का मुआवजा अभियान चलाकर वितरित करने को कहा। कौसानी रोड पर बाघ गधेरे का स्थलीय भ्रमण कर पानी निकासी के लिए स्थाई समाधान निकालने को कहा। साथ ही वनाग्नि रोकने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।

फोटो- 23एएलएम 15पी।

परिचय- सोमेश्वर में शनिवार को डीएम ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें