Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsIllegal Construction on Water Reservoir Land Sparks Panic in Saidpur Village

जलाशय की जमीन पर कब्जा में 26 लोगों पर केस

Ghazipur News - सैदपुर के इशोपुर ग्रामसभा में जलाशय की जमीन पर बने आवासीय मकानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। राजस्व निरीक्षक ने जलाशय की नापी की, जिसमें अवैध कब्जे की जानकारी मिली। प्रशासन ने 26 लोगों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 22 Feb 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
जलाशय की जमीन पर कब्जा में 26 लोगों पर केस

सैदपुर। ब्लाक के इशोपुर ग्रामसभा स्थित पोखरीपुर मौजा में करीब दो दर्जन छोटे बड़े आवासीय मकान जलाशय की जमीन पर बने हुए है। इशोपुर और सिधौना की सीमा पर स्थित यह मौजा विशाल पोखरी के किनारे बसा था। समय के साथ साथ लोगों ने पोखरी को पाटकर अपना मकान बनाना शुरू कर दिया। ज्यादातर लोग पशुओं के लिए आश्रय और छोटे बड़े कच्चे पक्के आवासीय मकान बना लिये है। गांव के विनोद कुमार ने आईजीआरएस पोर्टल पर जलाशय के जमीन को मुक्त कराने की अपील करते हुए पोखरी के जमीन पर अवैध कब्जा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मंगलवार को राजस्व निरीक्षक विनय कुमार ने चार लेखपालों के साथ जलाशय के जमीन की पूरी नापी करायी। जहां जलाशय के करीब तीन हिस्से पर अवैध कब्जे की जानकारी मिली। राजस्व विभाग के कार्यवाही से जलाशय के जमीन पर अवैध कब्जेदारों में खलबली मच गई। करीब दो दर्जन परिवारों में मातम का माहौल बन गया है। लोग अपने पुस्तैनी और पुरानी मकान को बचाने के लिए इधर उधर भागदौड़ करने लगे है। ग्रामीण बताते है कि कई घरों में तीन दिन से चूल्हे नही जले है। इतने लंबे समय से मकान में रहने के बाद जमीन का अवैध निकलना कष्टदायी है। लेखपाल प्रियंका देवी ने बताया कि पोखरीपुर में करीब साढ़े चार बीघे जमीन जलाशय के नाम दर्ज है। मौजूदा समय में जलाशय मात्र एक बीघे जमीन तक सिमट कर रह गया है। जलाशय के किनारे लोगों ने अपने मकान बना लिए है। तहसीलदार सैदपुर देवेंद्र यादव ने कहा कि 26 लोगों के खिलाफ धारा 67 में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। जलाशय का जमीन खाली न करने पर मकान के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें