Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsFour Arrested for Food Theft in Khanpur Police Recover Stolen Goods

खाद्यान्न चोरी के मामले में चार को पुलिस ने दबोचा

Ghazipur News - खानपुर में खाद्यान्न चोरी की दो घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने रामकरन इंटर कालेज और हीरामनि शुक्ला के घर से गेहूं और चावल चुराने की बात कबूल की। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 22 Feb 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
खाद्यान्न चोरी के मामले में चार को पुलिस ने दबोचा

खानपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर और ईशोपुर में बीते दिनों हुई खाद्यान्न चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का शुक्रवार को पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानेदही पर पुलिस ने चोरी हुए खाद्यान्न को भी बरामद कर लिया। बीते 8 फरवरी की रात को रामकरन इंटर कालेज के चैनल गेट का ताला काटकर अंदर रखे मिड डे मिल का अनाज चोरों ने साफ कर दिया था। दूसरी घटना 18 फरवरी की रात को हुई, जिसमे रामपुर गांव में हीरामनि शुक्ला के बरामदे में रखा गेहूं और चावल चोरी हो गया। चोरी की दोनों वारदातों का मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जांच शुरू की। घटना के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर की निर्माणाधीन पानी टंकी के पास कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर खानपुर पुलिस ने घेराबंदी कर शिवेंद्र राम उर्फ शिबू पुत्र राजीव प्रसाद निवासी रामपुर थाना खानपुर, गोलू यादव पुत्र रमाकांत यादव उर्फ डग्गा निवासी ईशोपुर थाना खानपुर, आदित्य कुमार उर्फ छोटू पुत्र श्यामजी राम निवासी ग्राम हथौड़ा थाना खानपुर को दबोचा। कड़ाई से पूछताछ पर तीनों ने बताया कि वह अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करते हैं तथा ईशोपुर में रामकरन इंटर कालेज से और रामपुर में हीरामनी शुक्ला के घर के बरामदे से गेहूं और चावल दोनों चोरी की घटनाओं को उन्होंने ही अंजाम दिया है। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गये खाद्यानों को बरामद कर लिया। शनिवार को बिहारीगंज डगरा से एक अन्य वांछित सूरज सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी रामपुर थाना खानपुर को पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मैजिक वाहन तथा एक अदद देशी तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष खानपुर प्रवीण यादव ने बताया कि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश डाली जा रही है। जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वांछित आरोपितों में निखिल सिंह पुत्र फैटू सिंह निवासी रामपुर थाना खानपुर, सौरभ यादव पुत्र शिवाजी यादव निवासी रामपुर, .अभिषेक यादव पुत्र हीरा लाल यादव निवासी रामपुर व बिहारी यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी ईशोपुर, थाना खानपुर शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें