Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRecord Air Traffic at Prayagraj Airport with 144 Flights and 24 000 Passengers

एकदिन में 144 विमान, 24 हजार यात्री आए गए

Prayagraj News - प्रयागराज एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 144 विमानों ने उड़ान भरी, जिससे 24,000 यात्रियों ने यात्रा की। इसमें 88 चाटर्ड प्लेन भी शामिल थे। इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट जैसे प्रमुख एयरलाइंस ने सबसे अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 22 Feb 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
एकदिन में 144 विमान, 24 हजार यात्री आए गए

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। देश के विभिन्न हिस्सों से प्रयागराज आने और जाने वाले विमानों का नया कीर्तिमान बना। प्रयागराज एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 144 विमान आए और गए। एकदिन में 24 हजार लोगों ने यात्रा की। प्रयागराज एयरपोर्ट से यात्री विमान सेवा और यात्रियों की सबसे अधिक संख्या है। इनके अलावा 88 चाटर्ड प्लेन भी एयरपोर्ट पर आए और गए।

इनमें इंडिगो के 18, एलायंस एयर सात, अकासा एयर पांच, स्पाइसजेट 19 और एयर इंडिया के 25 विमानों की आवाजाही हुई। विमानों से 12360 यात्री आए और 12152 गए। दो विमान यात्री लेकर आए, लेकिन रात में उनको एयरपोर्ट पर रोका गया। इनके अलावा 44 चाटर्ड विमानों से 222 लोग आए और 292 लोग गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें