पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। संगम स्नान के बाद उन्होंने अंजुली में संगम जल लेकर सूर्य देव को अर्घ्य दिया। उन्होंने करीब पांच मिनट तक मंत्र का जाप करते हुए सूर्यदेव की अराधना की।
संगम स्नान के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए वस्त्रों में नजर आए। इस बार उनके गले नारंगी अंगोछा और सिर पर हिमाचली टोपी थी। संगम नोज पर मां गंगा का विधिवत पूजन किया। प्रधानमंत्री के संगम स्नान और गंगा पूजन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी ने मां गंगा का विधिवत पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मां गंगा की आरती की, उन्हें दूध अर्पित किया और चुनरी चढ़ाई।
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी सबसे पहले प्रयागराज के बमरौली हवाई अड्डे पहुंचे। वहां से हेलिकॉप्टर से वह डीपीएस में बने हैलिपैड पर पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री अरैल घाट पहुचे। वहां से बोट से संगम के लिए रवाना हुए। संगम में स्नान और गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री बोट से ही वापस अरैल घाट आए। सीएम योगी आदित्यनाथ उनके साथ रहे।
प्रधानमंत्री मोदी संगम स्नान के बाद लौटते वक्त भी लगातार जनता का अभिवादन स्वीकार करते रहे। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।