रामनवमी के अवसर पर अयोध्या नगरी भक्तिरस में सराबोर हो उठी। रविवार की शाम सरयू तट पर दो लाख दीपों के प्रकाश से अयोध्या जगमगा उठी।
अयोध्या को इस विशेष अवसर पर भव्य रूप से सजाया गया था। हर गली, हर चौक, हर मंदिर को ऐसे सजाया गया जैसे पूरी नगरी ही राममय हो गई हो।
रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े ही उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। जैसे ही घड़ी की सभी सुइयां एक साथ हुईं, भगवान भास्कर की तेजोमय किरणें बालक रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक के रूप में प्रतिष्ठित हुईं।
शाम होते ही चौधरी चरण सिंह घाट पर करीब ढाई लाख दीपों से रोशनी की गई। श्रद्धालुओं ने इन दीपों के माध्यम से अपनी आस्था और खुशी प्रकट की।
मंदिर परिसर और रामपथ को सजाने के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था और जगह-जगह शेड भी लगाए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। घाटों पर लोगों ने जमकर सेल्फी भी ली।