Shastri Nagar Traders Protest Against Blackmailing by RTI Activist 20 को शास्त्रीनगर के बाजार रहेंगे बंद, व्यापारियों ने किया ऐलान, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsShastri Nagar Traders Protest Against Blackmailing by RTI Activist

20 को शास्त्रीनगर के बाजार रहेंगे बंद, व्यापारियों ने किया ऐलान

Meerut News - शास्त्रीनगर क्षेत्र के व्यापारियों ने आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा उत्पीड़न के खिलाफ बैठक की। सभी व्यापारिक संस्थान 20 मई को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। व्यापारी नेता किशोर वाधवा ने कहा कि जब तक न्याय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 18 May 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
20 को शास्त्रीनगर के बाजार रहेंगे बंद, व्यापारियों ने किया ऐलान

शास्त्रीनगर क्षेत्र के व्यापारिक संगठनों की रविवार को हुई बैठक में व्यापारियों ने आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा व्यापारियों के साथ ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न को लेकर आक्रोश जताया। व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया 20 मई को शास्त्रीनगर के सभी व्यापारिक संस्थान बंद रखे जाएंगे। व्यापीर नेता किशोर वाधवा ने बैठक में लिए निर्णय की जानकारी दी। कहा जब तक व्यापारियों को उचित न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलनरत रहेंगे। जागृति विहार, शास्त्रीनगर-सेंट्रल मार्केट के सभी व्यापारियों से अपील की है कि सुबह 10:30 बजे सेंट्रल मार्केट पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। व्यापारियों से अपील की मेरठ के सभी व्यापारिक संगठन इस संकट की घड़ी से बाहर निकालने के लिए मदद करें।

शास्त्रीनगर के व्यापारियों ने संयुक्त व्यापार संघ, मेरठ बार एसोसिएशन, जिला बार एसोसिएशन मेरठ के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सफाई कर्मचारी यूनियन, आईएमए, किसान मोर्चा के सभी संगठनों, छात्र संघ संगठन, मेरठ बुलियन एसोसिएशन व अन्य संगठनों से भी साथ खड़े रहने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।