Hindi NewsगैलरीWTC में पांच हजार रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे जो रूट, टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय

WTC में पांच हजार रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे जो रूट, टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय

  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ही टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना सके हैं।

Himanshu SinghSat, 17 Aug 2024 10:58 PM
1/5

जो रूट

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के पास श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 55 मैचों में 4598 रन बनाए हैं।

2/5

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अगर वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 402 रन बना लेते हैं, तो वह डब्ल्यूटीसी में 5000 रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

3/5

मार्नस लाबुशेन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जो रूट के नाम है, उसके बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन का नाम शामिल है। लाबुशेन ने 45 मैचों में 3904 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ ने 45 मैचों में 3486 रन बनाए हैं।

4/5

स्टीव स्मिथ

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 खिलाड़ियों की सूची में तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मौजूद हैं। लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा इस लिस्ट में टॉप-5 में मौजूद हैं। टॉप-10 में डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड का नाम भी शामिल है।

5/5

रोहित शर्मा और विराट कोहली

भारत के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में आठवें नंबर पर हैं। रोहित ने 32 मैचों में 2552 रन बनाए हैं। उनके अलावा इस लिस्ट में कोई भी भारतीय शामिल नहीं हैं। रोहित के बाद विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में हैं, जोकि 14वें स्थान पर हैं। कोहली ने 36 मैच में 2235 रन बनाए हैं।