जयपुर में लागू होगी क्यूआर कोड व्यवस्था, अवैध ई-रिक्शा होंगे बंद
- आवेदन करने वाले चालकों को ही क्यूआर कोड जारी होंगे। एक ई-रिक्शा को एक क्यूआर कोड जारी किया जाएगा। इससे अवैध चले रहे ई-रिक्शा बाहर हो जाएंगे।
जयपुर शहर में कई अवैध ई-रिक्शा भी चल रहे हैं। लेकिन क्यूआर कोड व्यवस्था लागू होने के बाद अवैध ई-रिक्शा की पहचान हो जाएगी। इन्हें बाहर कर दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगेंगे। एक व्यक्ति एक ही ई-रिक्शा का संचालन कर सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक आरटीओ की ओर से दिसंबर तक दो महीने में क्यूआर कोड जारी करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने वाले चालकों को क्यूआर कोड दिए जाएंगे। इसके लिए डीओआइटी की ओर से एक सॉफ्टवेयर तैयार करवाया जा रहा है।
सॉफ्टवेयर तैयार होने के बाद ई-रिक्शा चालकों से आवेदन करवाएंगे। आवेदन करने वाले चालकों को ही क्यूआर कोड जारी होंगे। एक ई-रिक्शा को एक क्यूआर कोड जारी किया जाएगा। इससे अवैध चले रहे ई-रिक्शा बाहर हो जाएंगे।जानकारी के मुताबिक राजधानी जयपुर में ऐसे तो 40 हजार से अधिक ई-रिक्शा संचालित हो रहे हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें से आधे से ज्यादा ई-रिक्शा अवैध हैं। दरअसल, एक ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन पर पांच से अधिक अवैध रूप से चल रहे हैं। अवैध ई-रिक्शा पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर संचालित किया जा रहा है।
बीते तीन साल में राजधानी में अचानक ई-रिक्शों की संख्या तेजी से बढ़ी है। लेकिन परिवहन विभाग की ही खामियों के कारण इन अवैध ई रिक्शा की पहचान नहीं हो पाई। लेकिन अब ई-रिक्शा संचालन के लिए बनाई गाइड लाइन लागू होने के बाद इनकी पहचान होगी। अवैध ई-रिक्शा को हटाया जाएगा। इसके बाद इनकी संख्या घटकर करीब 25 हजार ही रह जाएंगी। करीब 15 हजार ई-रिक्शा शहर से बाहर हो जाएंगे।
दरअसल, राजस्थान में ई-रिक्शा एक से सवा लाख रुपए तक पंजीकृत हो रहा है। लेकिन पड़ोसी राज्यों में ई-रिक्शा 50 हजार रुपए में तैयार हो रहा है। दूसरे राज्यों से ई-रिक्शा लाकर जयपुर में संचालित किए जा रहे हैं। लेकिन इन ई-रिक्शा का पंजीयन नहीं करवाया जा रहा है। एक नंबर को कई ई-रिक्शा में लगाकर संचालित किया जा रहा है।