सर्च अभियान चलाकर उपद्रवियों की तलाश शुरू, पुलिसकर्मी की हालत नाजुक
रविवार सुबह जामा मस्जिद के पूर्व में हरिहर मंदिर के सर्वे के दौरान उपद्रवियों ने बवाल शुरू कर दिया। पथराव के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। डीआईजी, डीएम और एसपी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला...
शाही जामा मस्जिद के पूर्व में हरिहर मंदिर होने के कोर्ट में दायर वाद के बाद रविवार सुबह ही कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव के साथ पुलिस प्रशासन दोबारा सर्वे के लिए पहुंच गए। सुबह जब सर्वे किया जा रहा था तो इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने बवाल शुरू कर दिया। काफी देर तक पथराव और बवाल चलने के बाद पुलिस प्रशासन ने अब स्थिति कंट्रोल में कर ली है। डीआईजी, डीएम, एसपी समेत अधिकारी अब जामा मस्जिद के पीछे सर्च ऑपरेशन चलाकर उपद्रवियों की तलाश कर रही है। घायल एक पुलिस कर्मी की हालत नाजुक है। उसे मुरादाबाद रेफर किया गया है। नगर पालिका की टीम अब क्षेत्र में पत्थरों को साफ करवा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।