नया सूट सिलवाने जा रही हैं तो पहले से ही नए ट्रेंड का पता होना बहुत जरूरी है, ताकि आपका सूट आउट ऑफ फैशन ना लगे। सूट का ओवरऑल लुक निखर कर आए इसके लिए महज कुर्ते का ही बल्कि उसके बॉटम वियर का डिजाइन भी स्टाइलिश होना चाहिए। यहां हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट पैंट और प्लाजो के मोहरी डिजाइन का कलेक्शन ले कर आए हैं। इन्हें आप अपने डेली वियर से ले कर किसी स्पेशल सूट के लिए भी बनवा सकती हैं।
आजकल बो शेप रिबन वाली पैंट्स का डिजाइन काफी ट्रेंड में है। खासतौर से लड़कियों के लिए इस तरह का स्टाइलिश मोहरी डिजाइन परफेक्ट है। डेली वियर सिंपल सूट के साथ इस तरह का बॉटम डिजाइन बनवाकर पूरे लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाया जा सकता है। ( Image Credit: Pinterest)
ढीली-ढाली प्लाजो पैंट्स, कंफर्ट और स्टाइल दोनों का बड़ा ही परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इनकी मोहरी के लिए आप ये मैचिंग शियर लेस वाला डिजाइन पिक कर सकती हैं। इसे पहनने के बाद बहुत ही खूबसूरत सा फ्रिल पैटर्न दिखता है, जो काफी स्टाइलिश और यूनिक लगता है। (Image Credit: Pinterest)
पैंट्स के लिए आप ये यूनिक सा पैटर्न भी चूज कर सकती हैं। ये पैटर्न यकीनन आपने भी पहले कभी नहीं देखा होगा। इसकी शेप काफी यूनिक और खूबसूरत है और बेस्ट बात है कि कोई खास मौका हो या डेली वियर, इस तरह की मोहरी हर एक सूट के साथ खूब जचेगी। (Image Credit: Pinterest)
आपने अफगानी सलवार तो पहनी होगी। हालांकि आजकल सलवार थोड़ी आउट ऑफ फैशन है। ऐसे में आप ये अफगानी पैंट्स स्टिच करा सकती हैं। ये भी काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लगती है। शॉर्ट कुर्ती के साथ इस तरह का बॉटम, आपके ओवरऑल लुक को एन्हांस कर देगा। (Image Credit: beauty_fashionistt)
सिंपल पैंट्स की जगह इस बार आपको ये बो शेप मोहरी डिजाइन भी ट्राई करना चाहिए। ये देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लगता है। इसमें पतली-पतली मैचिंग डोरियों से खूबसूरत बो शेप बनाया गया है। कॉलेज और ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए इस तरह के ट्रेंडी और मिनिमलिस्ट डिजाइन बेस्ट हैं। (Image Credit: Pinterest)
मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट बीड्स का इस्तेमाल कर के बनाया गया ये ट्रेंडी पैटर्न भी काफी स्टाइलिश और यूनिक है। इसमें आगे की तरह से फ्लोरल शेप कटिंग की गई है, जो देखने में काफी यूनिक और सुंदर लग रही है। सिंपल सूट हो या हेवी, ये डिजाइन हर एक सूट के साथ परफेक्ट रहेगा। (Image Credit: beauty_fashionistt)
अगर आप ऑफिस या कॉलेज गोइंग गर्ल हैं और सूट को थोड़ा सा अलग हटके स्टाइलिश वे में कैरी करना चाहती हैं, तो ये प्लाजो पैंट्स बेस्ट हैं। आपके कॉटन, जार्जेट, शिफॉन जैसे लाइट फैब्रिक और बिना एंब्रॉयडरी वाले सूटों के लिए ये डिजाइन परफेक्ट रहेगा। इसके साथ कुर्ते की लंबाई थोड़ी छोटी ही रखवाएं। (Image Credit: Pinterest)
सिंपल पैंट्स की जगह आप मोहरी का ये डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इसमें छोटी-छोटी पट्टियों को अरेंज कर के क्रिस-क्रॉस पैटर्न में अरेंज किया गया है। इसका लुक बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और यूनिक लगता है। इस डिजाइन को भी आप सिंपल और डिजाइनर सूट, दोनों के लिए बनवा सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)