Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Avinash Mishra supporter Producer Ved Raj heated argument With media He said Mai Usse Janta hu

बिग बॉस 18: मीडिया ने अविनाश को कहा 'घमंडी', प्रोड्यूसर वेद बोले- आप बिग बॉस के घर में बैठे हैं कोई...

  • 19 जनवरी को इस सीजन यानी बिग बॉस 18 का विनर मिल जाएगा। वहीं, फिनाले से पहले एक बार फिर से बिग बॉस के घर में मीडिया राउंड हुआ, जिसका प्रोमो सामने आ चुका है। ऐसे में अविनाश मिश्रा के समर्थकों का मीडिया से तीखी बहस होती नजर आई।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ग्रैंड फिनाले बस अब एक ही दिन बचे हैं। कल यानी 19 जनवरी को इस सीजन का बिग बॉस विनर मिल जाएगा। वहीं, फिनाले से पहले एक बार फिर से बिग बॉस के घर में मीडिया राउंड हुआ, जिसका प्रोमो सामने आ चुका है। इस बार मीडिया का सामना कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि उन्हें सपोर्ट करने आए लोगों को करना होगा। ऐसे में अविनाश मिश्रा के समर्थकों का मीडिया से तीखी बहस होती नजर आई।

मीडिया ने अविनाश को कहा घमंडी

बिग बॉस 18 मीडिया राउंड का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में मीडिया एक-एक करके कंटेस्टेंट के बारे में अपनी बात रखती नजर आ रही है। ऐसे में अविनाश मिश्रा मीडिया के गुस्से का शिकार हुए। एक पत्रकार ने अविनाश के बारे में बात करते हुए कहा, 'अविनाश जैसा घमंडी, फुल एटीट्यूट वाला सदस्य हमने शायद ही कभी बिग बॉस की हिस्ट्री में आज तक देखा होगा। क्या सच में उसकी पर्सनैलिटी रियल में भी ऐसी ही है।'

प्रोड्यूसर वेद राज ने दिया जवाब

अविनाश मिश्रा को मीडिया राउंड में सपोर्ट करने प्रोड्यूसर वेद राज पहुंचे। उन्होंने रिपोर्ट की बात का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'अविनाश के साथ मैं एक नहीं दो बार शो में काम कर चुका हूं। वो बिल्कुल भी ऐसा नहीं है। मुझे लगता है उसे निगेटिव आप ही बना रही हो। यहां पर हम गीता सदन के योग भवन के मंथन शिविर में नहीं बैठे हैं। बिग बॉस के घर में बैठे हैं।' प्रोमो से ही साफ हो गया है कि मीडिया राउंड काफी धमाकेदार होने वाला है।

ये भी पढ़ें:सामने आया रजत दलाल का जर्नी वीडियो, बिग बॉस ने कहा- 'आपकी मां ने कहा था...'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें