कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए ई-लॉटरी आज
Deoria News - देवरिया में उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने बताया कि 50 हजार रुपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। यह प्रक्रिया 18 जनवरी को गांधी सभागार में...
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने बताया है कि रुपये 50 हजार से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों, कस्टम हायरिंग (ग्रामीण उद्यमी) और सुपर सीडर के लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। यह चयन जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (डीएलईसी) की बैठक में कृषि विभाग की पोर्टल/वेबसाइट पर उप निदेशक कृषि की अध्यक्षता में संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि इन-सीटू योजना एवं एसएमएएम योजना के तहत कृषि यंत्रीकरण पर अनुदान के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया 18 जनवरी को गांधी सभागार, विकास भवन में दोपहर 2 बजे त होगी।उन्होंने जनपद के उन सभी कृषकों से, जिन्होंने कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग की है, अपील की है कि वे निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर उपस्थित होकर ई-लॉटरी प्रक्रिया में भाग लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।