भजन-सत्संग से मिलती है आध्यात्मिक ऊर्जा : सांसद
Deoria News - देवरिया में शारदा परिवार द्वारा आयोजित भजन व सत्संग कार्यक्रम में सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि भजन और सत्संग से आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है। सांसद ने सांस्कृतिक परंपरा...
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। शहर के भटवलिया चौराहे के निकट स्थित शारदपुरम में शारदा परिवार के नेतृत्व में शुक्रवार को भजन व सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी मौजूद रहे। सदर सांसद ने कहा कि भजन और सत्संग से व्यक्ति को आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि शारदा परिवार के गुरु भाइयों के इस स्वागत से अभिभूत हूं। कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक परंपरा मजबूत होती है। उन्होंने देवरिया संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए सभी लोगों से आपसी सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक सबके प्रयास की भावना का विकास नहीं होगा तब तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा नहीं किया जा सकता। इस दौरान उन्होंने गीत भी प्रस्तुत किया।
इस दौरान किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में भक्तों ने सदर सांसद को माला पहनाकर स्वागत किया व भजन गाया। इस दौरान अजय सिंह अन्नू, पप्पू मणि, दुर्गेश पांडे शशिभूषण तिवारी, रघुनाथ तिवारी जितेंद्र तिवारी, संतोष मणि, अजय सिंह उर्फ अन्नू सिंह, राजन तिवारी, धनंजय दुबे, विनय मिश्र, राहुल तिवारी, ओम प्रकाश शुक्ल, ब्रिज बिहारी सिंह, हरि मिश्र, अवध नाथ मिश्र, विनोद, प्रमोद तिवारी, रजनीश तिवारी, श्याम मनोहर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।