Indus Towers Ltd Share Price: टेलीकॉम कंपनी इंडस टॉवर लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक “हाई कंविक्शन” लिस्ट में जोड़ रखा है।
बीएसई में कंपनी के शेयर शुक्रवार को 357 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। दिन में 11.30 मिनट तक बीएसई में कंपनी का इंट्रा-डे हाई 364.95 रुपये रहा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 460.70 रुपये और 52 वीक लो लेवल 206 रुपये प्रति शेयर है।
इंडस टॉवर को हाल ही में 1900 करोड़ रुपये का भुगतान वोडाफोन आइडिया ने किया है। वीआई ने यह पैसा प्रीफरेंशियल इक्विटी के जरिए जुटाया था।
ब्रोकरेज हाउस ने 575 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में 62 प्रतिशत अधिक है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसान इसी महीने की शुरुआत में सिटी रिसर्च ने भी इस स्टॉक के बुलिश ट्रेंड की बात कही थी।
बीते 6 महीने के दौरान यह स्टॉक 10 प्रतिशत से अधिक गिरा है। हालांकि, इसके बाद भी 1 साल में कंपनी के शेयरों में 72 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 6.87 प्रतिशत का ही इजाफा हुआ है।