Hindi Newsगैलरीगैजेट्सपूरे साल No रिचार्ज, सिर्फ 5 रुपए में रोज मिलेगा 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स-SMS सब

पूरे साल No रिचार्ज, सिर्फ 5 रुपए में रोज मिलेगा 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स-SMS सब

BSNL Best Recharge Plans: अगर आप नए साल के शुरू होते ही पूरे साल के लिए अपना फोन रिचार्ज करने का सोच रहे हैं तो BSNL के ये सबसे सस्ते सालभर चलने वाले प्लान आपके लिए हैं। इन प्लान्स में लगभग 5 रुपए रोज खर्च कर आपको अनलिमिटेड कॉल्स, SMS और इंटरनेट का फायदा मिलेगा।

Himani GuptaThu, 2 Jan 2025 12:03 PM
1/7

BSNL Best Yearly Recharge Plans

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल मार्केट में अपनी खास जगह बनाने के लिए लगातार नए-नए रिचार्ज प्लान्स लेकर आ रही है। अगर आप नए साल के शुरू होते ही पूरे साल के लिए अपना फोन रिचार्ज करने का सोच रहे हैं तो BSNL के ये सालभर चलने वाले प्लान पर नज़र डाल सकते हैं। BSNL के पास इसके अलावा कई और सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को लंबी वैलिडिटी ऑफर की जा रही है।

2/7

ये हैं 5 बेस्ट प्लान्स

अगर आप इन प्लान्स से रिचार्ज करते हैं तो आपका 1 दिन का खर्च 5 रुपए पड़ेगा। केवल 5 रुपये रोज में आपको अनलिमिटेड कॉल्स, SMS और इंटरनेट का फायदा मिलेगा। आइए आपको डिटेल में बताते हैं सालभर चलने वाले BSNL के प्लान्स के बारे में:

3/7

BSNL का 2099 रुपये प्लान

बीएसएनएल का 2099 रुपये वाला प्लान 425 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह प्लान जीपी-2 और उससे आगे के ग्राहकों के लिए लागू है। इस प्लान में 395 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2GB डेली डेटा मिलता है। एसएमएस लाभ की बात करें तो प्लान में 100 SMS रोज मिलते हैं। सभी फायदे 325 दिनों के लिए हैं, लेकिन वैलिडिटी 425 दिनों की रहेगी। इस प्लान का रोज का खर्च 5 रुपये पड़ता है।

4/7

BSNL का 2399 रुपये प्लान

बीएसएनएल का 2399 रुपये वाला प्लान 425 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 395 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2 जीबी डेली डेटा और 100 एसएमएस / दिन प्रदान किए जाते हैं। इस प्लान का रोज का खर्च 6 रुपये आता है।

5/7

BSNL का 2999 रुपये प्लान

बीएसएनएल के सालभर चलने वाले प्लान की लिस्ट में सबसे महंगा प्लान 2999 रुपये वाला प्लान है। इस प्लान का रोज का खर्च 8 रुपये आता है। इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 3GB डेटा और 100 एसएमएस / दिन के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान की जाती है। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 365 दिनों की है।

6/7

BSNL का 1198 रुपये प्लान

इस लिस्ट में पहला प्लान 1198 रुपये वाला है। इसकी वैधता 365 दिनों की है और यह ग्राहकों को 12 महीने तक हर महीने 300 मिनट वॉयस कॉलिंग, 3 जीबी डेटा और 30 एसएमएस प्रदान करता है। यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो अपने बीएसएनएल सिम को सेकेंडरी सिम के रूप में चलाते हैं। इस प्लान के रोज का खर्च भी बहुत कम है यह सिर्फ 3 रुपये रोज पड़ता है।

7/7

BSNL का 1999 रुपये प्लान

बीएसएनएल का 1999 रुपये वाला प्लान भी 365 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको रोज का खर्च 5 रुपये आता है। यानी की रोज 5 रुपये खर्च कर आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 600GB हाई स्पीड डेटा और 365 दिनों के लिए 100 एसएमएस/दिन की सुविधा मिलती है।