साइकिल से निकले सीजीएसटी अफसर
Kanpur News - साइकिल से निकले सीजीएसटी अफसर साइकिल से निकले सीजीएसटी अफसर साइकिल से निकले सीजीएसटी अफसर

कानपुर। बेहतर स्वास्थ्य का संदेश देने के लिए सीजीएसटी अफसरों ने साइकिल मैराथन निकाली। प्री जीएसटी दिवस के मौके पर रविवार सुबह सर्वोदय नगर स्थित कार्यालय में आयुक्त रोशनलाल ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। साइकिल सवार सीजीएसटी अफसर मरियमपुर चौराहे से काकादेव थाने से होते हुए दोबारा कार्यालय में आकर समाप्त हुई। आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य, कल्याण और कार्यबल के बीच एकता की भावना और जीएसटी के कार्यान्वयन के महत्व को बढ़ावा देना है। सभी प्रतिभागितयों को सम्मानित भी किया गया। अपर आयुक्त प्रदीप सेंगर, सहायक आयुक्त रजनीकांत, राजकुमार रजक भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।